Updated: Mon, 21 Jul 2025 05:45 PM (IST)
केराकत कोतवाली पुलिस ने दहेज उत्पीड़न के मामले में एक महिला की शिकायत पर उसके पति और आठ ससुराल वालों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पीड़िता का आरोप है कि दहेज में पांच लाख रुपये की मांग पूरी न होने पर ससुराल वालों ने उसे पीटा और घर से निकाल दिया। महिला का पति उस पर सोशल मीडिया पर तस्वीरें डालकर मानसिक दबाव भी बना रहा था।
जागरण संवाददाता, थानागद्दी (जौनपुर)। केराकत कोतवाली पुलिस ने दहेज उत्पीड़न की शिकार महिला की तहरीर पर पति समेत आठ ससुरालीजन के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। पीड़िता का आरोप है कि पांच लाख रुपये की मांग पूरी न होने पर ससुरालीजन ने उसे पिछले माह पीटकर घर से निकाल दिया। फिलहाल वह चंदवक थाना क्षेत्र के महुली गांव में मायके में शरण लिए हुए है।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
सोनू सोनकर की पुत्री पूनम देवी की तहरीर के अनुसार उसकी शादी आठ जुलाई 2021 को केराकत के मथुरापुर निवासी गुड्डू सोनकर के साथ हुई थी। आरोप लगाया कि शादी के बाद से ही ससुरालीजन दहेज में नकद पांच लाख रुपये की मांग करते हुए पति व अन्य ससुरालीजन उसे शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगे। उसके पति का किसी अन्य महिला से अनैतिक संबंध है।
पति उसकी इंटरनेट मीडिया में फोटो डालकर मानसिक तनाव देता है। मांग पूरी न होने पर गत 30 जून को ससुरालीजन सभी आभूषण छीन लेने के बाद मार-पीटकर घर से निकाल दिए। आरोपितों ने मारपीट कर उसके सारे गहने छीन लिए और घर से निकाल दिया।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अवनीश कुमार राय ने बताया कि तहरीर में आरोपित के तौर पर नामजद पति गुड्डू सोनकर, ससुर बनकेश सोनकर, सास संगीता, ननद करिश्मा, देवर मोनू, सूरज, चचिया ससुर कमलेश व संजू कुमार के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विवेचना की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।