Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दो महीने बाद उठनी थी डोली, उठ गई अर्थी

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 17 Mar 2020 05:54 PM (IST)

    तरहटी गांव की लक्ष्मी की हत्या क्यों और किसने की? यही बात गांव के हर किसी की जुबान पर है। तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। पुलिस हर पहलू पर गहन छानबीन कर रही है। स्वजनों को क्या पता था था कि जिसे दो माह बाद डोली में बिठाकर विदा करने की तैयारियां कर रहे हैं उसी की अर्थी को कंधा देना पड़ जाएगा।

    दो महीने बाद उठनी थी डोली, उठ गई अर्थी

    जासं, मुंगराबादशाहपुर (जौनपुर): तरहटी गांव की लक्ष्मी की हत्या क्यों और किसने की। यह बात गांव के हर किसी की जुबां पर है। तरह-तरह के कयास भी लगाये जा रहे हैं। पुलिस हर पहलू पर गहन छानबीन कर रही है। स्वजनों को क्या पता था था कि जिसे दो माह बाद डोली में बिठाकर विदा करने की तैयारी कर रहे हैं उसी की अर्थी को कंधा देना पड़ जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मृतका लक्ष्मी की शादी 24 मई को होनी तय हुई थी। 19 मई को तिलकोत्सव की रस्म होनी थी। पिता लालजी शुक्ल व छोटा भाई सिद्धार्थ शादी की तैयारी में जुटे थे। परिवार की माली हालत बहुत अच्छी नहीं है। इसलिए दोनों सूरत में रहकर नौकरी करते हैं। बहन की शादी का खर्च जुटाने के लिए छोटा भाई पढ़ाई छोड़कर नौकरी करने लगा था। उसे क्या पता था कि ईश्वर ने कुछ और ही लिख रखा है। लक्ष्मी की हत्या ने पूरे कुनबे के सपने को एक झटके में बिखेर दिया। यह मनहूस खबर मिलते ही पिता व भाई सूरत से गांव के लिए चल पड़े हैं। मां निशा देवी की आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। बेटी की शादी के लिए जुटाये गये एक-एक सामान को देखकर वह रोने लग रही है। बोले अधिकारी

    मृत लक्ष्मी की मां से पूछताछ में काफी बातें सामने आ गयी हैं। संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। साक्ष्य संकलन के बाद हत्या का पर्दाफाश कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

    -संजय राय, एएसपी (ग्रामीण)।