Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रात एक बजे कटा धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला का टिकट, मायावती ने खुद फोन कर जौनपुर प्रत्याशी को दी जानकारी

    Jaunpur Lok Sabha Election 2024 बसपा से श्रीकला सिंह का टिकट काट सीटिंग सांसद श्याम सिंह यादव को प्रत्याशी बनाए जाने के बाद सोमवार को मीडिया से औपचारिक बातचीत में श्याम सिंह यादव ने कहा कि रविवार रात एक बजे खुद बहन जी मायावती ने उन्हें दोबारा प्रत्याशी बताए जाने की जानकारी दी व कागज तैयार कर लेने को कहा।

    By Jagran News Edited By: Abhishek Pandey Updated: Mon, 06 May 2024 12:42 PM (IST)
    Hero Image
    रात एक बजे कटा धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला का टिकट

    जागरण संवाददाता, जौनपुर। (Jaunpur Lok Sabha Election) बसपा से श्रीकला सिंह का टिकट काट सीटिंग सांसद श्याम सिंह यादव को प्रत्याशी बनाए जाने के बाद सोमवार को मीडिया से औपचारिक बातचीत में श्याम सिंह यादव ने कहा कि रविवार रात एक बजे खुद बहन जी ने उन्हें दोबारा प्रत्याशी बताए जाने की जानकारी दी व कागज तैयार कर लेने को कहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्याम सिंह यादव ने कहा कि उन्हें आज कहीं बाहर निकलना था, लेकिन फिलहाल अब वह नामांकन की तैयारी में जुट गए हैं।उन्होंने कहा कि टिकट मिलने के बाद उस ज्योतिष की भी बात सत्य हो गई, जिसने उनके योग में दोबारा सांसद होने की बात कही थी।

    दो सेट में श्रीकला सिंह ने किया था नामांकन

    ज्ञात हो की बसपा की पूर्व प्रत्याशी रहीं श्रीकला सिंह दो अलग-अलग सेट में अपना नामांकन चुकीं थीं। इतना ही नहीं श्रीकला सिंह का टिकट कटने को लेकर इंटरनेट मीडिया पर चल रही खबरों के बीच रविवार देर शाम बसपा कोऑर्डिनेटर घनश्याम चंद खरवार ने मछलीशहर पड़ाव स्थित बसपा के केंद्रीय कार्यालय का उद्घाटन करते हुए श्रीकला को पार्टी का मजबूत उम्मीदवार बताया था। साथ ही टिकट कटने की खबरों को अफवाह बताया था।

    इसे भी पढ़ें: डिंपल-अखिलेश समेत यादव परिवार के पांच दिग्गज चुनावी मैदान में, इन सीटों पर जबरदस्त मुकाबला; दांव पर लगी साख