Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Crime: जौनपुर में रेलवे ट्रैक पर लोहे का ड्रम रखकर ट्रेन पलटाने की साजिश, दो गिरफ्तार

    Updated: Fri, 02 May 2025 08:12 PM (IST)

    Conspiracy to derail train उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था बिगाड़ने के साथ ही माहौल को भी खराब करने के प्रयास लगातर जारी है। ट्रेनों पर लगातार पथराव के साथ ही उनको पलटाने की भी लगातार साजिश की जा रही है। इसके लिए तमाम प्रकार की धातुओं की वस्तुओं को प्रयोग में लाया जा रहा है।

    Hero Image
    जौनपुर : ह‍िरासत में ल‍िए गए आरोपि‍त।

    Conspiracy to derail train जागरण संवाददाता, जौनपुर : उत्तर प्रदेश में बीते तीन महीने में लखनऊ के साथ हरदोई, सुल्तानपुर व मुरादाबाद में रेलवे ट्रैक पर लकड़ी के बड़े टुकड़े, लोहे के पाइप और दरवाजा रखकर ट्रेन को पलटाने के प्रयास किया गया है। ताजा प्रकरण वाराणसी-लखनऊ वाया सुलतानपुर रेलखंड पर सरायहरखू व श्रीकृष्णा नगर (बदलापुर) स्टेशनों के बीच का है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यहां पर बक्शा के औंका गांव के पास बुधवार को ट्रैक पर लोहे का ड्रम रखकर ट्रेन पलटाने की साजिश नाकाम हो गई। साजिश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छानबीन में जुटी बक्शा थाना व रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) की संयुक्त टीम ने शुक्रवार को दो युवकों को दबोचने में सफलता प्राप्त की। पूछताछ में दोनों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया।

    • औंका में रेल पटरी पर लोहे के रखे गए ड्रम पर किसी ग्रामीण की नजर पड़ गई।
    • उसने सराय हरखू के स्टेशन मास्टर व बक्शा थाने पर सूचना दी।
    • हरकत में आए रेलवे कर्मियों ने ड्रम हटाकर बड़ा हादसा टाल दिया।
    • रेलवे एक्ट की संबंधित धाराओं में अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज कर रेलवे व बक्शा थाना की पुलिस टीमें छानबीन में जुट गईं।

    थानाध्यक्ष बक्शा विक्रम लक्ष्मण सिंह ने बताया संयुक्त टीम ने छानबीन के दौरान मिले सुराग के अनुसार औंका गांव के दो आरोपितों अफजल अली उर्फ सोनू व अफजल अली को आज सुबह करीब 6.30 बजे दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया। दोनों उस समय सोकर ही उठे थे। पूछताछ में दोनों ने ट्रैक पर ड्रम रखने का अपना अपराध स्वीकार कर लिया। अफजल अली (उम्र लगभग 20 वर्ष) उर्फ सोनू, पुत्र अफसर अली, निवासी ग्राम औंका, थाना बक्शा, जौनपुर और अफजल अली, पुत्र रियाज अली, निवासी ग्राम औंका, थाना बक्शा, जौनपुर के खिलाफ आवश्यक लिखापढ़ी के बाद चालान कर दिया गया।