Jaunpur news : पूर्वांचल विश्वविद्यालय के पुस्तकालय में प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए मिलेंगी पुस्तकें
पूर्वांचल विश्वविद्यालय अब प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए केंद्रीय पुस्तकालय को सुसज्जित कर रहा है। यूपीएससी यूजीसी नेट जैसी परीक्षाओं के लिए प्रामाणिक सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी। यह सुविधा विश्वविद्यालय के अलावा अन्य छात्रों के लिए भी उपलब्ध होगी जिससे आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को मदद मिलेगी।

जागरण संवाददाता, जौनपुर। पूर्वांचल विश्वविद्यालय अब उच्च शिक्षा के साथ ही प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में जुटे विद्यार्थियों के लिए भी एक सशक्त शैक्षिक आधार तैयार करने जा रहा है। कुलपति प्रो. वंदना सिंह की पहल पर केंद्रीय पुस्तकालय को इस प्रकार सुसज्जित किया जा रहा है।
मंशा है कि वह यूपीएससी, यूजीसी नेट, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे सहित विभिन्न सरकारी सेवाओं की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए प्रामाणिक व अद्यतन सामग्री उपलब्ध करा सके। इस व्यवस्था की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसका लाभ केवल विश्वविद्यालय परिसर के छात्रों तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि अन्य महाविद्यालयों के छात्र, यहां तक कि बाहरी अभ्यर्थी भी आकर इसका लाभ उठा सकेंगे। विशेष रूप से ऐसे छात्र जो आर्थिक कारणों से कोचिंग या महंगी गाइड्स नहीं खरीद पाते, वह एक सशक्त विकल्प के रूप में पुस्तकालय में सुविधा ले सकेंगी।
पुस्तकालय में इस समय पहले से उपलब्ध साहित्य का डिजिटल सूचीकरण कार्य तेजी से चल रहा है। यह लगभग एक माह के भीतर पूर्ण कर लिया जाएगा। इसके बाद प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित नई पुस्तकों को सूची में शामिल कर उपलब्ध कराया जाएगा। इसके साथ ही डिजिटल सुविधा को ध्यान में रखते हुए ई-बुक्स, आनलाइन जर्नल्स और इंटरनेट-आधारित शैक्षणिक संसाधनों की भी समुचित व्यवस्था की जा रही है। यह व्यवस्था न केवल विद्यार्थियों के लिए ज्ञान का नया स्रोत बनेगी, बल्कि विश्वविद्यालय की सामाजिक जवाबदेही और शैक्षिक समावेशन के दृष्टिकोण को भी बढ़ाएगी।
सूचना एवं पुस्तकालय नेटवर्क केंद्र के समझौते से मिलेगी और मजबूती
पूर्वांचल विश्वविद्यालय व सूचना एवं पुस्तकालय नेटवर्क केंद्र के बीच लखनऊ के किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में गतदिवस एक महत्वपूर्ण समझौता पत्र पर हस्ताक्षर हुआ। इससे अब विश्वविद्यालय के केंद्रीय लाइब्रेरी की व्यवस्था और दुरुस्त होगी। इसमें अब पाठ्यक्रमों के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए पुस्तकों के साथ ही विश्वविद्यालय के शिक्षक, शोधार्थी व विद्यार्थी अब अंतरराष्ट्रीय स्तर के शोधपत्रों, ई-जर्नल और शोध-सामग्री तक डिजिटल माध्यम से निश्शुल्क पहुंच प्राप्त कर सकेंगे। पुस्तकालय को भी आधुनिक तकनीकों से सुसज्जित कर उच्च स्तरीय बनाया जाएगा।
पुस्तकों की सूचीकरण की प्रक्रिया जारी
केंद्रीय लाइब्रेरी में पुस्तकों की सूचीकरण की प्रक्रिया चल रही है। यह अगले एक महीने में पूरी हो जाएगी। इसके बाद प्रतियोगी परीक्षा की पुस्तकें जरूरतमंद विद्यार्थियों को उपलब्ध कराई जाएंगी।
-प्रो. राजकुमार सोनी, प्रभारी, विवेकानंद केंद्रीय लाइब्रेरी पूर्वांचल विश्वविद्यालय।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।