Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नवागत 2021 के स्वागत में जश्न में डूबा जनपद

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 01 Jan 2021 06:51 PM (IST)

    जागरण संवाददाता जौनपुर नूतन वर्ष 2021 के स्वागत को लेकर शुक्रवार को दिनभर मुलाकात व शु

    Hero Image
    नवागत 2021 के स्वागत में जश्न में डूबा जनपद

    जागरण संवाददाता जौनपुर : नूतन वर्ष 2021 के स्वागत को लेकर शुक्रवार को दिनभर मुलाकात व शुभकामनाओं का दौर चलता रहा। लोगों ने अपने शुभचितकों को नववर्ष की ढेर सारी बधाइयां दी। इस दौरान शाही किला, पार्कों, रेस्टोरेंटों व होटलों में लोगों की भीड़ रही। वहीं युवा संगीत व डीजे की धुन पर थिरकते देखे गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिले में गुरुवार की रात 12 बजते ही हर कोई अपने शुभचितकों को शुभकामना संदेश दिया। इसमें लोगों ने फोन करके, फेसबुक, वाट्सएप, ट्वीटर, यू-ट्यूब का भी प्रयोग किया। रात में लोगों ने पटाखे छुड़ाकर जश्न मनाया। नए वर्ष को लेकर शहर के फूल की दुकानों पर खरीदारों की भीड़ रही। हर कोई अपने शुभचितकों को फूल व गुलदस्ता लेकर शुभकामना देते रहे। वहीं युवक-युवतियों ने अपने दोस्तों के साथ रेस्टोरेंट में मुलाकात कर पार्टी किया तो परिवारों ने भी घरों से बाहर निकलकर दावतों का लुत्फ लिया। धूप खिलने के कारण लोगों ने दिन में भी घरों से निकलकर पार्क में आनंद लिया, वहीं कलेक्ट्रेट कचहरी में भी लोगों ने धूप का खूब आनंद लिया। लोगों के बाहर निकलने के कारण सड़कों पर भी काफी जाम रहा। बेस्ट न्यू कपल बने दीपक प्रीति सेठ

    जौनपुर : जेसीआइ जौनपुर के संस्थाध्यक्ष गौरव जूही सेठ की अध्यक्षता में प्रशासन से अनुमति के बाद नगर के एक होटल में मिडनाइट मैडनेस नव वर्ष अभिनंदन कार्यक्रम किया गया। बेस्ट कपल का पुरस्कार आकाश सौम्या केशरवानी व बेस्ट न्यू कपल दीपक प्रीति सेठ को दिया गया। इसके बाद बच्चों के लिए गेम, डांसिग, सिगिग सहित मनोरंजक कपल गेम का आयोजन हुआ जहां प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। वहीं बच्चों के गेम में शौर्या अग्रहरि, अनुज्ञा तिवारी, आयुष्मान सिंह, लक्ष्य जायसवाल, धैर्य जायसवाल, आयुषी तिवारी व महक मौर्या ने पुरस्कार जीता। कार्यक्रम की शुरुआत पूर्व अध्यक्ष संजय वंदना गुप्ता ने गीत गाकर किया। इस मौके पर मंडलाध्यक्ष आलोक अनीता सेठ, पूर्व मंडलाध्यक्ष राधेरमण सोनी जायसवाल, पूर्व अध्यक्ष संजय सुधा बैंकर, चंद्रशेखर पूनम जायसवाल, कृष्ण कुमार स्वर्णिमा जायसवाल, शशांक यावेनिका सिंह आदि ने सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम में अजयनाथ श्रद्धा जायसवाल, सर्वेश नीलम जायसवाल, आशुतोष प्रीति जायसवाल, दीपक श्वेता, डा.प्रशांत आकांक्षा द्विवेदी आदि मौजूद रहे। आभार राकेश वंदना सोनी ने व्यक्त किया।