Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jaunpur: 18 लाख की लागत से लगे 21 CCTV कैमरे, नगर पंचायत कार्यालय में बना रिकॉर्ड रूम, हर गतिविधि पर रहेगी नजर

    Updated: Sat, 24 May 2025 02:34 PM (IST)

    जौनपुर जिले के केराकत नगर पंचायत में सुरक्षा बढ़ाने के लिए 18 लाख रुपये की लागत से 21 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। ये कैमरे मुख्य चौराहों और बाजारों मे ...और पढ़ें

    Hero Image
    18 लाख की लागत से लगे 21 सीसीटीवी कैमरे। (तस्वीर जागरण)

    जागरण संवाददाता, जौनपुर। नगर पंचायत केराकत में अब सुरक्षा व्यवस्था को और पुख्ता कर दिया गया है। नगर के प्रमुख चौराहों, भीड़भाड़ वाले बाजारों और सार्वजनिक स्थलों पर अब तक कुल 21 सीसीटीवी कैमरे लगाए जा चुके हैं। यह कार्य 18 लाख रुपये की लागत से पूरा किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नगर पंचायत की इस पहल से अब नगर में अपराध और असामाजिक गतिविधियों पर नियंत्रण रखने में काफी मदद मिलेगी। इन कैमरों से जुड़ा एक अत्याधुनिक रिकॉर्ड रूम नगर पंचायत कार्यालय परिसर में ही बनाया गया है, जहां से सभी कैमरों की निगरानी की जा रही है।

    नगर अधिशासी अधिकारी सना सगीर ने बताया कि सभी कैमरे उच्च गुणवत्ता वाले हैं, जिनसे दिन-रात की गतिविधियों को रिकॉर्ड किया जा सकता है। व्यापारियों ने इस योजना का स्वागत किया,बताया कि बाजारों में चोरी, जेबकतरी और अन्य अपराधों में कमी आएगी। महिलाओं और बुजुर्गों ने भी इसे सुरक्षा की दिशा में अहम कदम बताया है।

    नगर पंचायत अध्यक्ष ज्योति कृष्णा जायसवाल का कहना है कि आने वाले समय में और भी अधिक स्थानों पर कैमरे लगाए जाएंगे। साथ ही रिकॉर्ड रूम को और अधिक तकनीकी सुविधाओं से सुसज्जित किया जाएगा, जिससे निगरानी व्यवस्था को और सुदृढ़ किया जा सके।