Jaunpur: एएसएमसी सिद्दीकपुर के निर्माण में देरी के लिए जिम्मेदारों पर गाज, प्रबंधक समेत छह के खिलाफ मुकदमा
जौनपुर के सिद्दीकपुर में स्थित स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय के निर्माण में विलंब के लिए जिम्मेदारों पर गाज गिर गई है। सतर्कता अधिष्ठान थाना प्रयागराज में उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम के तत्कालीन परियोजना प्रबंधक राजेंद्र प्रसाद सिंह समेत कुल छह आरोपितों के खिलाफ अनुचित लाभ व साजिश रचने सहित पांच धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। एफआइआर अधिष्ठान के निरीक्षक की तहरीर पर 20 जुलाई को दर्ज की गई।

जागरण टीम, जौनपुर: जौनपुर के सिद्दीकपुर में स्थित स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय के निर्माण में विलंब के लिए जिम्मेदारों पर गाज गिर गई है। सतर्कता अधिष्ठान थाना प्रयागराज में उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम के तत्कालीन परियोजना प्रबंधक राजेंद्र प्रसाद सिंह समेत कुल छह आरोपितों के खिलाफ अनुचित लाभ व साजिश रचने सहित पांच धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
20 जुलाई को दर्ज किया गया था एफआइआर
यह एफआइआर सतर्कता अधिष्ठान के निरीक्षक हवलदार सिंह यादव की तहरीर पर बीते 20 जुलाई को दर्ज की गई। नामजद किए गए आरोपितों में मीरजापुर के चुनार कोतवाली के कुशहा निवासी राजेंद्र प्रसाद सिंह के अलावा आजमगढ़ जिले के आसिफगंज निवासी पद्मनाथ सिंह, तत्कालीन नामित नोडल अधिकारी मुरारपुर, बकेवर फतेहपुर निवासी डा. शिव प्रकाश, तत्कालीन अपर परियोजना प्रबंधक रामगांव, सिंधौरा, वाराणसी निवासी मनोज कुमार, तत्कालीन लेखाकार ग्राम जोखत, प्रयागराज निवासी ज्ञान प्रकाश व न्यू हैदरगंज अमन विहार कैंबेल रोड, लखनऊ निवासी मेसर्स टाटा प्रोजेक्ट के प्रबंधक मोहम्मद इंतिखाब आलम हैं।
18 अप्रैल 2013 को पद पर किया गया था नामित
तहरीर के अनुसार, जांच में पाया गया कि शासन इसकी स्थापना का निर्णय वित्त वर्ष 2012-13 में जिला मुख्यालय से सात किलोमीटर दूर शाहगंज रोड पर बंद पड़ी कताई मिल परिसर में कराए जाने का लिया गया। 18 अप्रैल 2013 को शासन ने सह आचार्य एसपीएम विभाग मेडिकल कालेज इलाहाबाद डा. शिव प्रकाश को नोडल अधिकारी व 20 जून 2013 को उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम को कार्यदायी संस्था नामित किया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।