Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP: 'पति ने तकिये से मुंह दबाया, फिर...', SP के सामने ऐसी शिकायत लेकर पहुंची महिला, पुलिस रह गई दंग

    By Jagran NewsEdited By: Sakshi Gupta
    Updated: Fri, 06 Jun 2025 06:01 PM (IST)

    जौनपुर के मुरादगंज में किरण देवी नामक एक महिला ने अपने पति मनोज चौहान पर पराई स्त्री से अवैध संबंध और हत्या के प्रयास का आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक ...और पढ़ें

    Hero Image
    पति की शिकायत लेकर एसपी ऑफिस पहुंची पत्नी।

    जागरण संवाददाता, जौनपुर। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के मुरादगंज गांव की एक महिला ने पुलिस अधीक्षक डा. कौस्तुभ को प्रार्थना देकर पति पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता के अनुसार उसके पति का पराई स्त्री से अनैतिक संबंध है। वह मेरी हत्या करना चाहता है। एसपी के आदेश पर थाना पुलिस पति के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर छानबीन में जुट गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीड़िता किरण देवी ने प्रार्थना पत्र में लिखा है कि उसका विवाह वर्ष 2002 में मनोज चौहान के साथ हुआ। उसको दो पुत्रियां हैं। पति मनोज चौहान का अनैतिक संबंध एक अन्य महिला के साथ हो गया है। वह आएदिन मुझे अकारण मारता-पीटता है।

    गत 25 अप्रैल को मनोज ने जान से मार डालने की नीयत से मेरा मुंह तकिया से दबा दिया। मैं किसी तरह जान बचाकर घर से बाहर निकल गई और यूपी-112 पुलिस को सूचना दी। लाइन बाजार थाने में उसी दिन लिखित सूचना देने पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। थाना प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार सिंह ने कहा कि एसपी के आदेश पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विवेचना की जा रही है।