UP: 'पति ने तकिये से मुंह दबाया, फिर...', SP के सामने ऐसी शिकायत लेकर पहुंची महिला, पुलिस रह गई दंग
जौनपुर के मुरादगंज में किरण देवी नामक एक महिला ने अपने पति मनोज चौहान पर पराई स्त्री से अवैध संबंध और हत्या के प्रयास का आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक से शिकायत की है। महिला का कहना है कि उसका पति उसे आए दिन मारता-पीटता है और 25 अप्रैल को उसने तकिया से मुंह दबाकर उसकी हत्या करने की कोशिश की।
जागरण संवाददाता, जौनपुर। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के मुरादगंज गांव की एक महिला ने पुलिस अधीक्षक डा. कौस्तुभ को प्रार्थना देकर पति पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता के अनुसार उसके पति का पराई स्त्री से अनैतिक संबंध है। वह मेरी हत्या करना चाहता है। एसपी के आदेश पर थाना पुलिस पति के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर छानबीन में जुट गई है।
पीड़िता किरण देवी ने प्रार्थना पत्र में लिखा है कि उसका विवाह वर्ष 2002 में मनोज चौहान के साथ हुआ। उसको दो पुत्रियां हैं। पति मनोज चौहान का अनैतिक संबंध एक अन्य महिला के साथ हो गया है। वह आएदिन मुझे अकारण मारता-पीटता है।
गत 25 अप्रैल को मनोज ने जान से मार डालने की नीयत से मेरा मुंह तकिया से दबा दिया। मैं किसी तरह जान बचाकर घर से बाहर निकल गई और यूपी-112 पुलिस को सूचना दी। लाइन बाजार थाने में उसी दिन लिखित सूचना देने पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। थाना प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार सिंह ने कहा कि एसपी के आदेश पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विवेचना की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।