Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जौनपुर में भाजपा नेता प्रमोद यादव की गोली मारकर हत्या, कभी धनंजय सिंह की पत्नी के खिलाफ चुनाव लड़ने का क‍िया था एलान

    Updated: Thu, 07 Mar 2024 11:39 AM (IST)

    उत्तर प्रदेश के जौनपुर में भाजपा नेता प्रमोद यादव की गोली मारकर हत्‍या कर दी गई। घटना बक्सा थाना क्षेत्र के बोधापुर मोड़ के पास की बताई जा रही है। प्रमोद यादव को 2012 में भाजपा ने प्रत्याशी घोषित किया था लेकिन नामांकन पत्र खारिज हो गया था। उस समय धनंजय सिंह की पत्नी जागृति निर्दल चुनाव लड़ी थीं। पुल‍िस मौके पर पहुंच गई है।

    Hero Image
    जौनपुर में भाजपा नेता प्रमोद यादव की गोली मारकर हत्‍या।- फाइल फोटो

    जागरण टीम, जौनपुर। उत्तर प्रदेश के जौनपुर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के जिला मंत्री बोधापुर गांव निवासी प्रमोद यादव की मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने गुरुवार की सुबह गोली मारकर हत्या कर दी। गोली सीने में लगी है।

    शादी का कार्ड देने के बहाने रोककर बाइक सवार बदमाशों में प्रमोद यादव की गुरुवार की सुबह गोली मारकर हत्या कर दी। घटना का कारण साफ नहीं हो सका है।

    सुबह लगभग दस बजे प्रमोद यादव अपने चार पहिया वाहन से घर से निकले। वह गांव के मोड़ के पास रायबरेली-जौनपुर मार्ग के पास पहुंचे तभी एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोग आए और गोली मार दी। गोली उनके सीने में लगी। घायल हालत में स्वजन इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गए जहां मौत हो गई। घटनास्थल पर पुलिस फोर्स तैनात है। घटना का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पा रहा है। पुलिस अधीक्षक डॉ. अजयपाल शर्मा ने जिला अस्पताल व घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की। बताया कि कुछ संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धनंजय के करीबी माने जाते थे प्रमोद

    भाजपा के जिला मंत्री रहे प्रमोद यादव पूर्व सांसद धनंजय सिंह के करीबी माने जाते थे। इनके पिता राजबली यादव भी जनसंघ से जुड़े थे। उनकी भी गांव में ही आपसी रंजिश को लेकर हत्या हुई थी। ट्रांसपोर्ट का काम करने वाले प्रमोद यादव 2007 में रारी विधानसभा से निर्दल चुनाव लड़े थे। उसके बाद 2012 के विधानसभा चुनाव में मल्हनी विधानसभा बनने पर भाजपा ने प्रत्याशी घोषित किया था, लेकिन नामांकन पत्र खारिज हो गया था। उस समय धनंजय सिंह की पत्नी जागृति निर्दल चुनाव लड़ी थीं, लेकिन वह भी हार गई थीं। सपा के पारस नाथ यादव चुनाव जीते थे।

    यह भी पढ़ें: Dhananjay Singh: रंगदारी और अपहरण मामले में पूर्व सांसद धनंजय सिंह को सात साल की सजा

    यह भी पढ़ें: 'एनकाउंटर में मारे गए...' जब पुल‍िस के इस दावे के बाद ज‍िंदा लौट आए थे धनंजय स‍िंह; फि‍ल्‍मी है पूर्व सांसद की कहानी