यूपी की इस हाईप्रोफाइल सीट पर भाजपा को मिली करारी शिकस्त, अब कारण जानने को नेताओं ने डाला डेरा
जौनपुर व मछलीशहर लोकसभा सीट पर भाजपा को मिली करारी शिकस्त के कारणों की तलाश की पार्टी फोरम पर तगड़ी जद्दोजहद शुरू हो गई है। चुनाव में मिली हार की समीक्षा से घबराए तमाम दिग्गज अधिकारियों व कर्मचारियों पर हार का तोहमत मढ़ने लगे हैं। बदलापुर विधायक रमेश चंद्र मिश्र इंटरनेट मीडिया पर इस प्रकार की सार्वजनिक टिप्पणी कर रहे हैं।
जागरण संवाददाता, जौनपुर। जनपद की जौनपुर व मछलीशहर लोकसभा सीट पर भाजपा को मिली करारी शिकस्त के कारणों की तलाश की पार्टी फोरम पर तगड़ी जद्दोजहद शुरू हो गई है। चुनाव में मिली हार की समीक्षा से घबराए तमाम दिग्गज अधिकारियों व कर्मचारियों पर हार का तोहमत मढ़ने लगे हैं।
बदलापुर विधायक रमेश चंद्र मिश्र इंटरनेट मीडिया पर इस प्रकार की सार्वजनिक टिप्पणी कर रहे हैं। भाजपा की प्रदेश स्तरीय टीम यहां आई। विधानसभावार विस्तृत मंथन व मंत्रणा के बाद तीसरे दिन गुरुवार को यहां से वापस हो गई। समीक्षा को लेकर भाजपा के अंदरखाने में तरह-तरह की उठापटक चल रही है।
जौनपुर से भाजपा ने कृपाशंकर सिंह पर लगाया था दांव
चर्चा है कि समीक्षा में जनप्रतिनिधियों के साथ ही संगठन के लोग भी जवाबदेह ठहराए जा सकते हैं।
चुनाव परिणाम पर चर्चा व आगामी कार्यक्रमों पर हुई बात
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।