Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाजपा ने समाज को बांटने का किया कार्य : सचिन पायलट

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 01 Mar 2022 09:10 PM (IST)

    कांग्रेस से सदर प्रत्याशी नदीज जावेद के समर्थन में मंगलवार रात तकरीबन आठ बजे अटाला मस्जिद के समीप नुक्कड़ सभा को संबोधित करने पहुंचे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा कि भाजपा ने समाज को बांटने का कार्य किया है जो इस बार नहीं चलेगा।

    Hero Image
    भाजपा ने समाज को बांटने का किया कार्य : सचिन पायलट

    जागरण संवाददाता, जौनपुर : कांग्रेस से सदर प्रत्याशी नदीज जावेद के समर्थन में मंगलवार रात तकरीबन आठ बजे अटाला मस्जिद के समीप नुक्कड़ सभा को संबोधित करने पहुंचे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा कि भाजपा ने समाज को बांटने का कार्य किया है, जो इस बार नहीं चलेगा। उन्होंने कहा कि किसानों की हित की बात कहने वाली भाजपा सरकार में केंद्रीय मंत्री के बेटे द्वारा किसानों को कुचला गया। इसे लेकर यदि किसी ने आवाज बुलंद की तो वह प्रियंका गांधी ही रहीं। प्रदेश में जब-जब जतना का शोषण हुआ पार्टी ने बुलंदी से उनकी आवज उठाई। पायलट ने सभी से कांग्रेस को वोट देने का आह्वान किया। इस दौरान आचार्य प्रमोद कृष्णन भी मौजूद रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें