Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1.23 करोड़ से होगा बदलापुर ब्लाक क्षेत्र का विकास

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 18 Sep 2020 06:17 PM (IST)

    जागरण संवाददाता बदलापुर (जौनपुर) ब्लाक सभागार में शुक्रवार को क्षेत्र पंचायत की बैठक ब्लाक

    1.23 करोड़ से होगा बदलापुर ब्लाक क्षेत्र का विकास

    जागरण संवाददाता, बदलापुर (जौनपुर): ब्लाक सभागार में शुक्रवार को क्षेत्र पंचायत की बैठक ब्लाक प्रमुख प्रभावती कनौजिया की अध्यक्षता में हुई। इसमें ब्लाक क्षेत्र के विकास को एक करोड़ 23 लाख रुपये के प्रस्तावित बजट को सर्वसम्मति से पास किया गया। बदलापुर विधायक रमेश चंद्र मिश्र ने बैठक में अनुपस्थित रहने वाले आधा दर्जन से अधिक अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई, साथ ही बीडीओ से कहा कि इनके खिलाफ डीएम को पत्र लिखा जाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विधायक ने पंचायत निधि से गांवों में नाली, खड़ंजा, सीवर, पाइप, पेयजल टंकी आदि के निर्माण, 15 वें वित्त में आई धनराशि का शासनादेश बताया। कहा कि 15 वें वित्त से ही जर्जर हो चुकी साधन सहकारी समितियों, होमियोपैथिक व आयुर्वेदिक चिकित्सालयों की मरम्मत कराई जा सकती है। बीडीओ गौरवेंद्र सिंह ने पिछले वित्तीय वर्ष में 86 लाख 28 हजार रुपये खर्च होने की बात बताई। कहा कि इस वित्तीय वर्ष में प्रथम किश्त 96 लाख रुपये प्राप्त हो गई है। बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य, पशु चिकित्सा, उद्यान, जलनिगम, नहर, मत्स्य आदि विभागों के अधिकारियों की अनुपस्थिति को लेकर विधायक काफी नाराज हुए। इस अवसर पर पंकज मिश्र, एडीओ पंचायत राम अवध, एडीओ एजी सतईराम, दुर्गेश तिवारी, अरुण सिंह, रणजीत सिंह, दिनेश मिश्र, विनोद यादव, राजन सिंह, राजदेव यादव आदि लोग उपस्थित रहे। संचालन मोहम्मद इलियास ने किया।