Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    थाईलैंड महिला क्रिकेट टीम के सहायक कोच बने अक्षय

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 09 Feb 2020 06:57 PM (IST)

    गांव के छोरे ने थाईलैंड महिला क्रिकेट टीम का सहायक कोच बनकर जनपद का नाम रोशन किया। जानकारी होने पर गांव के लोग गर्व से फूले नहीं समां रहे हैं। महराजगंज विकासखंड के मजिठहां निवासी 23 वर्षीय अक्षय कुमार के पिता पलकधारी यादव 19

    थाईलैंड महिला क्रिकेट टीम के सहायक कोच बने अक्षय

    जासं, तेजी बाजार (जौनपुर): गांव के अक्षय ने थाईलैंड महिला क्रिकेट टीम का सहायक कोच बनकर जनपद का नाम रोशन किया। जानकारी होने पर गांव के लोग गर्व से फूले नहीं समां रहे हैं। महराजगंज विकास खंड के मजिठहां निवासी 23 वर्षीय अक्षय कुमार के पिता पलकधारी यादव 1985 में रोजी-रोटी के सिलसिले में महाराष्ट्र के पूना चले गये थे। इस बीच छह साल की उम्र से ही अक्षय की क्रिकेट में रूचि को देखते हुए उनके पिता ने 1983 में उसे पूना स्थित नेहरू स्टेडियम में कोचिग के लिए प्रवेश दिलाया। अक्षय को 2007 में क्रिकेट की कोचिग के लिए पूना स्थित केडेंस एकेडमी में प्रवेश दिलाया। वर्ष 2016 में इसी एकेडमी ने अक्षय को कोच के रूप में चयनित किया और 2018 में स्थाई रूप से अक्षय को कोचिग के लिए नियुक्ति मिली। थाईलैंड महिला क्रिकेट टीम एकेडमी में ट्रेनिग के लिए आयी हुई थी। अक्षय द्वारा दी जा रही कोचिग से प्रभावित होकर थाईलैंड क्रिकेट बोर्ड ने अक्षय को ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 महिला विश्व कप की तैयारी के लिए थाईलैंड सीनियर नेशनल वूमेन क्रिकेट टीम का सहायक कोच नियुक्त किया। विश्व कप में थाईलैंड महिला क्रिकेट टीम को विजेता बनाने की जिम्मेदारी अक्षय की सौंपी गई है। अक्षय कुमार थाईलैंड महिला क्रिकेट टीम के सहायक कोच की जिम्मेदारी मिलने से रोमांचित हैं। इनका कहना है थाईलैंड महिला क्रिकेट टीम को विश्व कप में सेमीफाइनल तक पहुंचाने का लक्ष्य हमने तय कर रखा है। कहा कि मैंने गांव में क्रिकेट एकेडमी खोलने का निश्चय किया है। यदि समय और परिस्थितियां अनुकूल रहीं तो फिर गांव में क्रिकेट एकेडमी प्रारंभ करूंगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें