Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जौनपुर में शादी के नाम पर हुई ठगी से आहत युवक ने जहर खाकर दी जान, मरने से पहले फेसबुक पर जारी किया वीडियो

    By Dinesh Kumar SinghEdited By: Abhishek sharma
    Updated: Fri, 07 Oct 2022 11:02 AM (IST)

    जौनपुर जिले में युवक ने विवाह के नाम पर ठगे जाने के बाद खुद की जान फेसबुक पर वीडियो वायरल करने के बाद दे दी। इस मामले में उसने महिला और दो अन्‍य पुरुष ...और पढ़ें

    Hero Image
    जौनपुर में युवक ने विवाह के नाम पर ठगे जाने से जान दे दी।

    जौनपुर, जागरण संवाददाता। जिले में विवाह के नाम पर धोखाधड़ी के मामले से आहत युवक ने जान देने से पहले फेसबुक पर वीडियो पोस्ट कर दो पुरुष और एक महिला पर आरोप लगाया और जान दे दी। 

    थानागद्दी (जौनपुर) केराकत के चौकी अंतर्गत बेहड़ा गांव के युवक ने शादी के नाम मिले धोखे से आहत होकर जहर खाकर जान दे दी। मामले में परिजनों ने पुलिस को बिना सूचना दिए हुए शव का अंतिम संस्कार कर दिया। घटना को लेकर पूरे क्षेत्र में चर्चा बनी हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेहड़ा गांव निवासी 38 वर्षीय अनुज शुक्ला पुत्र जगदीश शुक्ला ने गुरुवार की रात अपने कमरे में जहर खा लिया। जब जिससे उसकी हालत बिगड़ने लगी तब स्वजन उसे आनन -फानन में अस्पताल ले जाने लगे पर रास्ते मे ही अनुज की मौत हो गई। परिजनों ने पुलिस को बिना सूचना दिए ही शव का दाहसंस्कार कर दिया।

    अनुज थानागद्दी बाज़ार में चाय की दुकान चलाकर अपना जीवन यापन करता था। उसकी पहली पत्नी से शादी टूट गई थी। अनुज के चचेरे भाई सुशील शुक्ला उर्फ सबलू ने आरोप लगाया है कि थानागद्दी बाजार के ही दो लोगो ने उसकी दूसरी शादी कराने के नाम पर उससे धीरे- धीरे लाखो रुपये खर्च करवा दिए थे, और एक महिला को अनुज के घर भेज भी दिया। दो दिन घर पर रहने के बाद महिला तीसरे दिन भोर में अनुज के घर मे रखा साठ हजार नकद और गहना लेकर फरार हो गई।

    उसके बाद जब दोनों मध्यस्‍थ से बात की तो उन्होंने विजयदशमी के दिन उसकी शादी की तारीख तय की थी, इस दौरान ठगों द्वारा मंगनी भी कराई गई। लेकिन शादी के दिन लड़की का नंबर बंद होने और उसकी मेहनत का सारा पैसा खर्च हो जाने से आहत अनुज ने जहर खाकर जान दे दी। घटना को लेकर क्षेत्र में तरह तरह की चर्चा हो रही है।