टीडी होम्योपैथिक मेडिकल कालेज में खुलेगा 50 बेड का आयुष अस्पताल
यहां स्वास्थ्य सेवाओं की एक और सौगात मिलने वाली है।

टीडी होम्योपैथिक मेडिकल कालेज में खुलेगा 50 बेड का आयुष अस्पताल
जागरण संवाददाता, जौनपुर: स्वास्थ्य सेवाओं की एक और सौगात जनपद को मिलने वाली है। तिलकधारी राजकीय होम्योपैथिक मेडिकल कालेज में 50 बेड का आयुष अस्पताल खोला जाएगा। इसके लिए आयुष मंत्रालय को प्रस्ताव भेजा गया है। स्वीकृति मिलने पर निर्माण आरंभ कर दिया जाएगा। इस अस्पताल के खुलने से जनमानस को होम्योपैथ, आयुर्वेद व यूनानी उपचार मिलने लगेगा।
सरकार ने तीन होम्योपैथिक मेडिकल को तोड़ दिया था। इसके बाद तिलकधारी होम्योपैथिक मेडिकल कालेज लालबहादुर शास्त्री राजकीय होम्योपैथिक मेडिकल कालेज प्रयागराज से संबद्ध हो गया। यहां सिर्फ ओपीडी चलती है। पूर्व में कालेज के तीन प्रोफेसर सहित सात कर्मचारी यहां ड्यूटी देते थे। चिकित्सक व कर्मचारी धीरे-धीरे अवकाश ग्रहण कर लिए। 22 साल से इंतजार कर रहे ढांचे के दिन लौटने के आसार दिखने लगे हैं। यहां राष्ट्रीय आयुष मिशन के तहत पहला 50 बेड का राजकीय आयुर्वेदिक अस्पताल का निर्माण होगा। नौ करोड़ रुपये की लागत से तैयार होने वाले अस्पताल के लिए विभाग भूमि की तलाश कर रहा है।
नहीं खुल पाया फार्मासिस्टों का प्रशिक्षण केंद्र
होम्योपैथिक फार्मासिस्टों की ट्रेनिंग के लिए सरकार के पास खुद का केंद्र नहीं है। ऐसे में यह ट्रेनिंग प्राइवेट मेडिकल कालेजों में कराई जाती है। इसके लिए जौनपुर में पहला राजकीय होम्योपैथिक फार्मासिस्ट ट्रेनिंग सेंटर स्थापित किए जाने की वर्ष 2019 में कवायद शुरू हुई। जनपद निवासी व लालबहादुर शास्त्री राजकीय होम्योपैथिक मेडिकल कालेज प्रयागराज के तत्कालीन प्राचार्य आनंद चतुर्वेदी ने पहल करके प्रस्ताव स्वीकृति के लिए शासन को भेजा था, लेकिन यह पूरा नहीं हो सका।
आयुष अस्पताल में होंगी ये सुविधाएं...
आयुर्वेद, योग, यूनानी, होम्योपैथिक से रोगियों का इलाज होगा। अस्पताल में क्षार सूत्र से सर्जरी, पंचकर्मा, जलौका अवचरण, अल्ट्रासाउंड, ईएनटी, गठिया, मेडिसिन, बाल रोग, स्त्री रोग विभाग, पैथालाजी, इमरजेंसी की भी सुविधा होगी।
अस्पताल में होगा इतना स्टाफ.
आयुष अस्पताल में एक मेडिकल सुपरिटेंडेंट, एक रेजीडेंट डाक्टर, 12 नर्सिंग स्टाफ, दो पंचकर्म टेक्निशयन, एक योग प्रशिक्षक, तीन फार्मासिस्ट, दो प्रयोगशाला टेक्निशियन, एक एनएसथेटिक, एक रेडियोलाजिस्ट, एक रोग विज्ञानी, एक नेत्र विशेषज्ञ, एक सर्जन, एक स्त्री रोग विशेषज्ञ तैनात होगी।
स्वीकृति मिलते ही होगा कार्य
लालबहादुर शास्त्री राजकीय होम्योपैथिक मेडिकल कालेज प्रयागराज से संबद्ध टीडी होम्योपैथिक मेडिकल कालेज में 50 बेड का आयुष अस्पताल खोलने का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा गया है। स्वीकृति का इंतजार किया जा रहा है। उम्मीद है कि अक्टूबर तक हरी झंडी मिलने के बाद निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।
आनंद चतुर्वेदी, निदेशक होम्योपैथ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।