Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्ववित्तपोषित कालेजों को राहत, सभी छात्र भरेंगे परीक्षा फार्म

    By Edited By:
    Updated: Tue, 12 Feb 2013 08:38 PM (IST)

    जौनपुर: वीर बहादुर सिंह पूर्वाचल विश्वविद्यालय प्रवेश समिति की बैठक मंगलवार को कुलपति प्रो.सुन्दरलाल की अध्यक्षता में हुई जिसमें निर्धारित छात्रों की सीट से अधिक प्रवेश लेने वाले स्ववित्तपोषित कालेजों को राहत दी गई है। अब इन कालेजों में एडमिशन लेने वाले सभी छात्रों का परीक्षा फार्म भरने दिया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूविवि द्वारा सभी कालेजों में प्रवेश के लिए निर्धारित कोटा रखा गया है। मगर वर्ष 2012-13 में काफी संख्या में स्ववित्तपोषित कालेजों में निर्धारित संख्या से अधिक छात्रों का प्रवेश ले लिया गया था। जिस पर विश्वविद्यालय प्रशासन ने उनका परीक्षा फार्म लेने पर रोक लगा दी थी। इसके लिए पूविवि प्रवेश समिति ने निर्णय लिया कि छात्रों को परीक्षा फार्म भरने दिया जाय जिससे उनका भविष्य न खराब हो लेकिन इसके बदले में उन पर अर्थ दंड लगाया जाय।

    वहीं आजमगढ़ के कालेज ऑफ नर्सिग चंदेसर में मानक के विपरीत छात्रों के प्रवेश पर समिति ने कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है। समिति ने इस वर्ष तो सभी छात्रों को परीक्षा देने की अनुमति दे दी है। कालेज पर अगले साल से प्रवेश पर ही रोक लगा दी है।

    इस मौके पर प्रो.बीके सिंह, डा.शिवशंकर सिंह, डा.दुर्गाप्रसाद, डा.सर्वानंद पांडेय, डा.आरके यादव आदि मौजूद रहे। संचालन कुलसचिव बीके सिन्हा ने किया।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

    comedy show banner
    comedy show banner