VIP प्रोटोकाल पर विवाद, UP के जल शक्ति मंत्री के पुत्र के प्रोटोकाल का एक और पत्र वायरल
उत्तर प्रदेश के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह के बेटे अभिषेक सिंह को लेकर राजनीति में हलचल मच गई है। मामला बेटे के प्रोटोकाल से जुड़ा है। डीएम और एसपी को भेजा गया एक और पत्र वायरल हो रहा है। इसको लेकर इंटरनेट मीडिया पर सवाल उठ रहे हैं।
जागरण संवाददाता, उरई। जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह के पुत्र अभिषेक सिंह के नाम का 22 जुलाई को जनपद आगमन संबंधी एक और प्रोटोकाल पत्र शनिवार को फेसबुक पर प्रसारित होने लगा। इससे दो दिन पहले 15 अगस्त को जालौन जनपद में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने संबंधी प्रोटोकाल पत्र भी प्रसारित हुआ था। जिसका संज्ञान लेकर जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने शुक्रवार को अपने निजी सचिव को हटा दिया था।
जल शक्ति मंत्री के पुत्र किसी पद पर भी नहीं हैं उसके बाद भी इस तरह के प्रोटोकाल पत्र जारी होने को लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चा का बाजार गर्म है। 22 जुलाई को जारी प्रोटोकाल पत्र की कापी जिलाधिकारी, एसपी सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों को जारी हुई है, लेकिन अधिकारियों ने इस पत्र के विषय में कोई जानकारी न होने की बात कही है।
मालूम हो कि बीते गुरुवार की शाम को विभिन्न इंटरनेट मीडिया ग्रुपों में जलशक्ति मंत्री के बेटे अभिषेक सिंह के लिए बिना किसी सरकारी पद के 15 अगस्त को जनपद जालौन में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने संबंधी शासकीय प्रोटोकाल संबंधित पत्र प्रसारित हुआ था। इस प्रोटोकाल के पत्र पर मंत्री के निजी सचिव आनंद कुमार के हस्ताक्षर थे। पत्र में जिक्र था कि जल शक्ति मंत्री के पुत्र अभिषेक सिंह को 15 अगस्त को टाउन हाल से निकलने वाली तिरंगा रैली में शामिल होना है। जिसकी कापी जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को भी प्रेषित की गई थी।
पत्र में लिखा था कि जलशक्ति मंत्री के सुपुत्र अभिषेक सिंह जिले में आ रहे हैं। उनके आने की पूरी व्यवस्था कराई जाए। इस मामले को जल शक्तिमंत्री ने शुक्रवार को संज्ञान लेकर अपने निजी सचिव आनंद कुमार को पद से हटा दिया था। अभी यह प्रकरण शांत भी नहीं हुआ था कि शनिवार दोपहर को फेसबुक पर एक और प्रोटोकाल जारी होने संबंधी पत्र प्रसारित होने लगा।
इसमें लिखा है कि 22 जुलाई को मंत्री जल शक्ति विभाग उप्र स्वतंत्र देव सिंह के सुपुत्र अभिषेक सिंह के ऊषा कांप्लैक्स के शुभारंभ कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए सरदार पटेल चौक पंचानन चौराहा कोंच में आ रहे हैं। कार्यक्रम में आने जाने एवं प्रतिभाग किए जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही के लिए पुलिस अधीक्षक व जिलाधिकारी को निर्देशित किया गया था। निजी सचिव की ओर से जारी इस पत्र को लेकर राजनीतिक दलों की ओर से तरह तरह की चर्चाएं होने लगी हैं। जिला स्तरीय भाजपा पदाधिकारियों ने इस पत्र को लेकर अनभिज्ञता जताई है। जिला प्रशासन की ओर से भी अधिकारियों ने जानकारी न होने की बात कही है।
जालौन जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय ने कहा कि प्रोटोकाल संबंधी पत्र उनकी जानकारी में नहीं है।
इस मामले में जलशक्ति मंत्री के पुत्र ने काल रिसीव नहीं किया, जलशक्ति मंत्री के पर्सनल सिक्योरिटी सत्येश ने कहा कि इस प्रोटोकाल संबंधी पत्र के विषय में उन्हें जानकारी नहीं है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।