Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वैभव व अंकित ने बढ़ाया जिले का गौरव

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 20 Jun 2019 06:29 AM (IST)

    संस कोंच/कालपी कस्बा कोंच के निवासी वैभव अग्रवाल व कालपी के अंकित वर्मा ने जेईई एडवांस में सफलता पाकर जिले का गौरव बढ़ाया है। दोनों मेधावियों के परिव ...और पढ़ें

    Hero Image
    वैभव व अंकित ने बढ़ाया जिले का गौरव

    संस, कोंच/कालपी : कस्बा कोंच के निवासी वैभव अग्रवाल व कालपी के अंकित वर्मा ने जेईई एडवांस में सफलता पाकर जिले का गौरव बढ़ाया है। दोनों मेधावियों के परिवार में खुशी का माहौल है। बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोंच के रहने वाले वैभव अग्रवाल ने परीक्षा में 2746 वीं रैंक प्राप्त की है। दादा ओमप्रकाश अग्रवाल भी बहुत खुश हैं क्योंकि उन्होंने हर मुकाम पर वैभव का हौसला बढ़ाया है। वैभव भी अपनी इस सफलता का श्रेय अपने दादा को देता है। नगर के प्रताप नगर के रहने वाले प्रेमप्रकाश अग्रवाल स्वयं तो कलमकार हैं लेकिन उन्होंने अपने बेटे वैभव को इंजीनियर बनाने के लिए कोई कोर कसर नहीं उठा रखी। वर्ष 2018-19 में इंटर करने के बाद उनका बेटा कोचिग करने के लिए कोटा चला गया। कालपी संवाद सहयोगी के अनुसार नगर के अदलसराय मोहल्ले के निवासी कागज उद्यमी हरिओम वर्मा के बेटे अंकित ने आईआईटी जी एग्जाम में प्रथम प्रयास में ही शानदार सफलता हासिल कर 1679वीं रैंक हासिल की है। अंकित का कहना है कि उसके मार्गदर्शक उसकी मां और पापा हैं और वह इंजीनियर बनकर देश की सेवा करना चाहता है। अंकित शुरू से ही पढ़ाई में अव्वल रहा है। उसने हाईस्कूल कानपुर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्कूल से 98 प्रतिशत अंकों के साथ 2017 में पास किया था। कोटा में ही उसने 12वीं की परीक्षा 90 प्रतिशत अंकों से पास की। दोनों के घरों में खुशी का माहौल है और लोग मेधावियों के उज्जवल भविष्य की कामना कर रहे हैं।