Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उरई में दिल दहलाने वाला मामला...जब घर से एक साथ उठीं दो अर्थियां, बेटे का शव देख मां ने भी तोड़ा दम

    Updated: Fri, 07 Nov 2025 06:30 PM (IST)

    उरई के माधौगढ़ में एक हृदयविदारक घटना घटी। हेयर कटिंग करने वाले हरीप्रकाश की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। बेटे का शव देखकर 72 वर्षीय मां किशोरी देव ...और पढ़ें

    Hero Image

    हरीप्रकाश याज्ञिक उर्फ छौना व किशोरी देवी का फाइल फोटो। स्रोत स्वजन

    संवाद सहयोगी, जागरण, माधौगढ़ (उरई)। कस्बा के मालवीय नगर में हेयर कटिंग दुकानदार को दिल का दौरा पड़ने पर उसे गुरुवार को सीएचसी फिर वहां से झांसी मेडिकल कालेज रेफर किया गया था। रात में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। उसका शव स्वजन शुक्रवार शाम को गांव लेकर पहुंचे ही थे कि इसी दौरान 72 वर्षीय मां जमीन पर रोते हुए गिर पड़ीं। सीने में तेज दर्द की बात कहने पर सीएचसी ले जाया गया जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें


    रेढ़र थाना क्षेत्र के बुढ़ावली निवासी 39 वर्षीय हरीप्रकाश याज्ञिक उर्फ छौना अपने बड़े भाई 42 वर्षीय हरीशंकर याज्ञिक के साथ कस्बा माधौगढ़ के मालवीय नगर उत्तरी में रह रहे थे। दोनों भाई बड़ी माता मंदिर के पास अलग-अलग हेयर कटिंग सैलून की दुकान किए हैं।

    गुरुवार की दोपहर हरीप्रकाश के सीने में तेज दर्द होने लगा। बड़े भाई हरीशंकर ने उसे माधौगढ़ सीएचसी में भर्ती कराया। डाक्टर ने दवा देने के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। देर रात हालत में सुधार न होने पर डाक्टर ने मेडिकल कालेज झांसी रेफर कर दिया। गुरुवार की रात हरीप्रकाश की इलाज के दौरान मौत हो गई।

    शुक्रवार शाम हरीप्रकाश का शव जैसे ही गांव लाया गया तो घर में चीख पुकार मच गई। बेटे का शव देख वृद्ध मां 72 वर्षीय किशोरी देवी को अटैक पड़ा और वह जमीन पर गिर पड़ीं। उन्हें बेसुध होता देख बड़ा बेटा इलाज के लिए सीएचसी ले गया जहां डाक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

    मां-बेटे की एक साथ मौत से पुत्र भानू प्रकाश, हरीशंकर, पुत्र वधू राजकुमारी, मंजू, पौत्र हवलदार, आर्यन का रो-रोकर बुरा हाल है। शुक्रवार की देर शाम तक दोनों का अंतिम संस्कार कर दिया गया। कोतवाली प्रभारी बिकेश कुमार ने कहा कि मां-बेटे की हार्ट अटैक से मौत की सूचना मिली है।

    यह भी पढ़ें- कानपुर गंगा बैराज पर स्टंटबाज की बाइक से टक्कर, छात्रा की मौत; इंस्टाग्राम आईडी से आरोपी की तलाश

    यह भी पढ़ें- कहीं आपका जन्म प्रमाण पत्र फर्जी तो नहीं? यूपी के इस जिले में अधिकारियों फर्जी हस्ताक्षर कर जारी किए गए

    यह भी पढ़ें- हमीरपुर में मिनी ट्रक ने तीन युवकों को रौंदा, गुस्से में जाम लगा पथराव कर रहे लोगों को पुलिस ने लाठीचार्ज कर खदेड़ा