नवरात्र, दशहरा और दीपावली के दौरान अपराध रोकने के लिए होगी विशेष निगरानी, पुलिस ने बनाई खास योजना
उरई में पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने आगामी त्योहारों को देखते हुए अपराध समीक्षा बैठक में कानून व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने लंबित मामलों का निस्तारण करने वांछित अपराधियों को पकड़ने और रात्रि गश्त बढ़ाने पर जोर दिया। एसपी ने थाना स्तर पर ही शिकायतों का समाधान करने और मंदिरों के आसपास विशेष निगरानी रखने के आदेश दिए ताकि त्योहार शांतिपूर्वक संपन्न हो सकें।

जागरण संवाददाता, उरई । नवरात्र, दशहरा व दीपावली का पर्व नजदीक है। ऐसे में कानून व्यवस्था दुरुस्त रहे और अपराधियों के हौसले पस्त हो सकें इसके लिए पुलिस के प्रत्येक कर्मचारियों को सजग रहना होगा। जिससे कि आम जनमानस को किसी तरह परेशानी न हो सके।
साथ ही अपराधियों पर भी कार्रवाई तेज करें और रात के समय गश्त भी बढ़ाएं। यह निर्देश पुलिस लाइन सभागार में आयोजित अपराध समीक्षा बैठक में पुलिस अधीक्षक डा. दुर्गेश कुमार ने सभी सीओ व थानाध्यक्षों को दिए।
उन्होंने कहा कि कोतवाली, थानों में जो भी विवेचनाएं लंबित हैं उनका शीघ्र निस्तारण किया जाए साथ ही वांछित चल रहे अपराधियों की भी धरपकड़े तेज करें। इसमें कतई लापरवाही न की जाएगी। कई थानों की शिकायतें समस्याओं का ठीक से निस्तारण न करने की मिल रही हैं इसमें भी सुधार करें। उन्होंने कहा कि नवरात्र, दशहरा व दीपावली का त्योहार आने वाला इसलिए शहर के प्रत्येक चौराहे पर रात के समय गश्त किया जाए।
बनी रहे शांति व्यवस्था
त्योहार के समय सभी लोग क्षेत्र में लोगों से संवाद करें जिससे की शांति व्यवस्था बनी रहे। इसके अलावा फरियादियों की शिकायतें थाने व कोतवाली स्तर पर ही निस्तारित करें जिससे पीड़ितों को न्याय मिल सके और उन्हें जिला मुख्यालय तक न आना पड़े। अगर इसमें लापरवाही की गई तो सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
अपर पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार वर्मा ने कहा कि जब थाना व कोतवाली प्रभारी जागरूकता के साथ काम करेंगे तो निश्चित ही अपराध घटेगा और अपराधियों को हौसला पस्त होंगे। सभी थानाध्यक्ष त्योहार के समय मंदिरों के आसपास विशेष निगरानी रखें। इस दौरान सीओ, थाना व कोतवाली प्रभारी मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।