महिलाओं से अभद्रता और दुकानों में तोड़फोड़ करने वालों के घर चला बुलडोजर, PRV टीम निलंबित
उरई के कालपी बस स्टैंड पर दो मुस्लिम भाइयों ने महिला यात्रियों का वीडियो बनाया और विरोध करने पर मारपीट और लूटपाट की। आरोपियों ने दुकानों में तोड़फोड़ की और बाइकों को आग लगा दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर शादाब खां समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

जागरण संवाददाता, उरई । शुक्रवार की रात कालपी बस स्टैंड के पास यात्री बस काउंटर पर बजरिया के दो मुस्लिम सगे भाई बाइक से पहुंचे और वहां बस आने के इंतजार में बैठी महिला यात्रियों की वीडियो बनाने लगे थे। दुकानदारों ने व महिलाओं ने इसका विरोध किया तो आरोपितों ने देख लेने की धमकी दी।
कुछ ही देर में 40-50 साथियों को बुलाकर डंडा व सरिया से दुकानदारों को पीटने लगे। महिलाओं के कपड़े खींचकर उनसे अभद्रता की। आरोपितों ने दो बाइकों में आग लगाकर दुकानों से नकदी लूटते हुए तोड़फोड़ की। जब तक पुलिस पहुंची तब तक आरोपित भाग निकले। पीड़ित की तहरीर पर दोनों सगे भाइयों पर नामजद व कई अज्ञात के खिलाफ महिलाओं से छेड़खानी, मारपीट, डकैती, दंगा, जबरन वसूली की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
घटनाक्रम करीब दो घंटे तक चला। शादाब खां सहित पांच आरोपितों की गिरफ्तारी हो चुकी है, आरोपित माजिद खां सहित अन्य फरार हैं। एसपी ने लापरवाही पर पीआरवी टीम (5700) में शामिल एक हेड कांस्टेबल व दो महिला सिपाहियों को निलंबित कर चालक होमगार्ड पर कार्रवाई के लिए संबंधित विभाग को पत्र लिखा है। कालपी स्टैंड के पास आरोपितों की ओर से अवैध कब्जा कर खोली गई दुकानों व मकान के सामने किए अतिक्रमण को ढहा दिया गया है। आरोपित सगे भाइयों की केस हिस्ट्री भी खोली जा रही है।
आरोपित ने दुकानदारों को गाली देकर मारपीट की
कालपी बस स्टैंड जिला जजी के बाहर शुक्रवार रात 10 बजे के करीब माहौल शांत था, तभी शहर के बजरिया निवासी शादाब खां व माजिद खां पहुंचे और वहां बस का इंतजार कर रही कुछ महिला यात्रियों का वीडियो बनाने लगे। यह देख महिलाएं सकुचा गईं और दूर हटने लगीं। दुकानदारों की नजर युवकों पर पड़ी तो लोग बाहर आ गए और उन्हें ऐसा करने से रोका। आरोपित ने दुकानदारों को गाली दे मारपीट कर दी।
आरोपित ने फोन कर 40 से 50 साथियों को पांच मिनट में ही बुला लिया। इसके बाद वहां आरोपितों ने उपद्रव मचा दिया, दुकानदारों से मारपीट कर दुकानों में लूटपाट की। दो बाइकों में आग लगा दी। हमले में दुकानदार अभिषेक निरंजन व अंशू घायल हो गए। जब तक कोतवाली पुलिस पहुंची तो आरोपित वहां से भाग निकले। दमकल टीम ने बाइकों में लगी आग को बुझाई।
मुहल्ला पटेल नगर निवासी सुरेंद्र निरंजन ने कोतवाली पुलिस को बताया कि राजमार्ग कालपी बस स्टैंड के पास शताब्दी टूरिस्ट बस कार्यालय का वह संचालन करता है। रात को वह दुकान पर था, तभी शादाब खां उर्फ उस्ताद निवासी बजरिया, माजिद खां निवासी बजरिया अज्ञात साथियों के साथ आया और दुकानदार हंस बाबा के यहां बैठी महिला यात्रियों के साथ अश्लील हरकतें कर छेड़खानी करने लगा। दुकान पर बैठे अभिषेक निरंजन ने मना किया तो सरिया से मारा पीटा। महिलाओं को गालियां देते हुए कपड़े खींचने लगे। दुकान मालिक के पुत्र अंशू ने जब रोकना चाहा तो उसे मारपीट कर मरणासन्न कर दिया।
युवकों ने दुकान में तोड़फोड़ कर दी
आरोपितों के साथ बजरिया से आए 40 से 50 युवकों ने दुकान में तोड़फोड़ कर दी। प्रथम तल की गणेश कंप्यूटर सेंटर में भी तोड़फोड़ कर आग लगाने का प्रयास किया। गोलक में रखे 80 हजार रुपये लूट लिए। कमल बस सेंटर के संचालक दिलशाद के साथ मिलकर बाइकों में आग लगा दी। चौराहे पर हुए इस उपद्रव का कई लोगों ने वीडियो बनाया और उसे इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर दिया। इस बीच एक पीआरवी गाड़ी निकली लेकिन वहां रुकी नहीं। करीब 20 मिनट बाद कोतवाली पुलिस के साथ सीओ, एएसपी घटनास्थल पर पहुंचे लेकिन तब तक आरोपित भाग चुके थे। घायल अभिषेक निरंजन व अंशू व आरोपित शादाब को मेडिकल कालेज भेजा।
एसपी डा. दुर्गेश कुमार ने बताया कि पीआरवी-5700 टीम की लापरवाही इसमें सामने आई है। जो घटना के समय वहां से गुजरी थी। टीम में शामिल हेड कांस्टेबल अवध किशोर, महिला सिपाही मधू, सिपाही भारती को निलंबित कर पुलिस लाइन आमद कराने का निर्देश दिया गया है। होमगार्ड चालक दयाशील के खिलाफ कार्रवाई के लिए होमगार्ड कमांडेंट को पत्र लिखा गया है। बताया कि आरोपित सगे भाई शादाब व माजिद पहले सट्टा, अवैध शराब आदि में लिप्त रहे हैं, उन पर कई मुकदमा भी पूर्व में दर्ज थे, सभी की केस हिस्ट्री खंगाली जा रही है।
50 हजार रुपये देने की दे गए धमकी
पीड़ित ने पुलिस को बताया कि कालपी बस स्टैंड के पास कई प्राइवेट बस काउंटर खुले हैं। जहां से गुजरात, दिल्ली, राजस्थान के लिए यात्री प्राइवेट बसों से यात्रा करते हैं। आरोपित जाते समय धमकी दे गए कि हर 15 दिनों में सभी दुकानदार 50 हजार रुपये देंगे, अगर नहीं दिए तो सभी को गोली मार दी जाएगी।
वीडियो से हो रही आरोपितों की पहचान
शुक्रवार की रात को महिलाओं के साथ अभद्रता करने, मारपीट व बाइकों में आग लगाने की घटना के बाद जो भी इंटरनेट मीडिया व दुकानदारों में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज मिली हैं उन्हीं के आधार पर आरोपितों की पहचान कराई जा रही है। सदर कोतवाली निरीक्षक अंजन कुमार ने बताया कि आरोपित शादाब, माजिद सहित कई अज्ञात पर सदर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है।
शुक्रवार रात की घटना को लेकर दो नामजद व कई अज्ञात पर संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई है। -प्रदीप कुमार वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक।
दंगा करने वाले आरोपित के घर चला बुलडोजर, अतिक्रमण ढहाया
शुक्रवार की रात को कालपी बस स्टैंड के पास दो युवकों द्वारा महिलाओं के साथ अभद्रता करने, बाइकों में आग लगाने के मामले में पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है। स्टैंड के पास अतिक्रमण कर काउंटर लगाने वाले आरोपित का काउंटर जब्त कर दूसरे आरोपित के घर पर बुलडोजर चलाया गया, यहां अवैध रूप से बना छज्जा ढहा दिया। इस मौके पर सिटी मजिस्ट्रेट के साथ भारी फोर्स तैनात रहा।
मारपीट, दंगा, लूटपाट व तोड़फोड़ की घटना को शुक्रवार की रात माजिद खां व उसके भाई शादाब खां ने अंजाम दिया था। कालपी स्टैंड स्थित एक दुकानदार दिलशाद ने दो बाइकों में आग लगा दी थी जिससे पूरे स्टैंड के आसपास अफरा तफरी का माहौल बन गया था।
इसको लेकर शनिवार को जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय, पुलिस अधीक्षक डा. दुर्गेश कुमार के नेतृत्व में आरोपितों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे। इसको लेकर शादाब खां को घायल हालत में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। साथ उसका भाई माजिद खां मौके से भाग निकला था।
बाइकों में आग लगाने वाले आरोपित दिलशाद के बस टिकट बुकिंग काउंटर को जब्त कर अतिक्रमण मुक्त कराया गया है। माजिद खां के घर का अवैध रूप से बना छज्जा भी जेसीबी चलाकर तोड़ दिया गया। पुलिस अधीक्षक डा. दुर्गेश कुमार ने कहा कि अराजकतत्वों को सख्त चेतावनी दी गई है कि अगर शहर में कहीं भी अशांति फैलाने की कोशिश की गई तो इसी तरह सख्त कार्रवाई की जाएगी।
दोनों भाइयों पर होगी रासुका की कार्रवाई, चार आरोपित गिरफ्तार
शुक्रवार की रात को कालपी बस स्टैंड पर महिलाओं के साथ अभद्रता करने, सार्वजनिक स्थल पर भय का माहौल बनाने व बाइकों में आग लगाने के आरोपितों पर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर रासुका (एनएसए) की कार्रवाई की जाएगी। मुकदमा में अभी तक चार आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
मारपीट व बाइकें फूंकने के साथ महिलाओं से अभद्रता करने के आरोपित माजिद खां व उसका भाई शादाब खां को मुकदमा में नामजद किया गया था। इसके अलावा कुछ संदिग्धों को वीडियो से पहचान कराने के बाद गिरफ्तार किया गया।
कोतवाली पुलिस ने शादाब खां उर्फ उस्ताद निवासी बजरिया, मकसूद बेग निवासी गणेशगंज, आफताब उर्फ मुन्ना निवासी तिलक नगर व मेराज निवासी तिलक नगर को गिरफ्तार कर लिया। जबकि माजिद खां अभी फरार है।
पुलिस ने एक डस्टर कार व बुलेट बाइक लावारिस हालत में जब्त की है। जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय, पुलिस अधीक्षक डा. दुर्गेश कुमार ने माजिद खां व शादाब खां पर रासुका (एनएसए) व गैंग्सटर की कार्रवाई करने की संस्तुति कर दी है। इसके अलावा आरोपितों की वीडियो से पहचान कर लगातार गिरफ्तारी की जा रही है। चारों आरोपितों को पुलिस ने न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।