Jalaun News: कालपी बस स्टैंड उपद्रव में आरोपी माजिद के फार्म हाउस पर चला बुलडोजर, सामान भी जब्त
उरई के कालपी बस स्टैंड पर महिला यात्रियों से छेड़खानी के बाद हुए बवाल में मुख्य आरोपी माजिद खां का फार्महाउस जिला प्रशासन ने बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया। माजिद पर अवैध रूप से फार्महाउस बनाने और आपराधिक गतिविधियों में शामिल होने का आरोप है। पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है और अन्य संपत्तियों की जांच जारी है।

जागरण संवाददाता, उरई। शहर के कालपी बस स्टैंड चौराहे के पास शुक्रवार रात महिला यात्रियों से छेड़खानी व वीडियो बनाने का जब कुछ दुकानदारों ने विरोध किया तो बजरिया के मुस्लिम समाज के दो युवकों ने अपने 50 साथियों को बुलाकर मारपीट कर दो बाइकों में आग लगा लूटपाट व तोड़फोड़ कर दी थी।
मामले में लापरवाही पर पीआरवी टीम निलंबित कर दी गई थी। रविवार को उपद्रव के आरोपित बजरिया निवासी माजिद खां के हाजिर न होने पर जिला प्रशासन ने अवैध बना फार्म हाउस बुलडोजर से ढहा दिया।
इस अवैध रूप से बगैर नक्शे के बनाए गए फार्म हाउस को ढहाकर कमरों में रखा सामान जब्त कर लिया। इसी फार्म हाउस में माजिद खां जुआ व सट्टा का अड्डा संचालन करने के साथ अन्य अवैध कारोबार करता था। इस पूरे मामले में अब तक पांच आरोपित गिरफ्तार हो चुके हैं। घटना के मुख्य आरोपित दो भाइयों पर रासुका व गैंग्सटर कार्रवाई की संस्तुति की जा चुकी है।
कालपी बस स्टैंड के पास समय शताब्दी टूरिस्ट बस का कार्यालय सुरेंद्र निरंजन ने खोल रखा है। शुक्रवार की रात 10 बजे बजरिया निवासी शादाब खां व माजिद खां पहुंचे और बस का इंतजार कर रहीं महिलाओं का वीडियो बनाने लगे।
इसका जब सुरेंद्र निरंजन व अंशू ने विरोध किया था तो दोनों भाइयों ने मिलकर उनके साथ डंडों व सरियों से हमला कर दिया। साथ ही अपनी करीब 40-50 साथियों को बुलाकर उन लोगों ने महिलाओं से अभद्रता की थी और दुकानों में रखी नकदी लूटकर सामान में तोड़फोड़ कर दी थी।
साथ ही दुकानों के बाहर खड़ीं दो बाइकों से सड़क पर खड़ा कर आग लगा दी थी। जिससे पूरे इलाके में दहशत का माहौल हो गया था। सूचना पर एएसपी, सीओ व कोतवाली पुलिस पहुंची तो आरोपित दुकानदारों को जान से मारने की धमकी देकर भाग गए थे।
इस पूरे मामले को पुलिस अधीक्षक ने जब संज्ञान लिया था तो ड्य्टी प्वाइंट पर तैनात पुलिस रेस्पांस व्हीकल (पीआरवी) 5700 के हेड कांस्टेबल अवध किशोर, महिला सिपाही मधू व भारती की लापरवाही मिली थी जिनको निलंबित कर दिया गया था।
होमगार्ड चालक दयाशील पर कार्रवाई के लिए होमगार्ड कमाडेंट को पत्र लिखा था। पुलिस ने बलबा, डकैती, छेड़खानी, मारपीट सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपित बजरिया निवासी शादाब खां, दिलशाद, मकसूद बेग, आफताब उर्फ मुन्ना व मेराज को गिरफ्तार कर लिया गया है। उपद्रव का मुख्य आरोपित माजिद खां मौके से भाग गया था। जिसके फार्म हाउस पर रविवार को बुलडोजर चलाया गया है।
मिनट टू मिनट हुई कार्रवाई
रविवार को सीओ अर्चना सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट राजेश कुमार वर्मा, पांच थानाध्यक्षों व एक सेक्शन पीएसी के साथ 11 बजे टीम माजिद खां के आवास के बाहर पहुंची। आवास का क्षेत्रफल करीब 4 हजार स्क्वायर फुट था।
इस दौरान रास्ते को फोर्स तैनात कर दोनों तरफ से बंद कर दिया गया। 11:10 पर बिजली कर्मचारियों ने पोल पर चढ़कर कनेक्शन काटा और फिर मीटर उखाड़ दिया। 11:15 पर सीओ व सिटी मजिस्ट्रेट के निर्देश पर तीनों बुलडोजर एक साथ भवन कर चले तो करीब 20 मिनट में पूरे भवन की चारों तरफ से बाउंड्रीवाल व गेट ध्वस्त कर दिया गया।
11:40 बजे जिला अधिकारियों ने अंदर बने कमरों का ताला तोड़ा। 11:45 बजे कमरों के अंदर की वीडियो ग्राफी कराई। 12:00 बजे सामान को बाहर निकालकर उसकी इंट्री कर उसे जब्त कर लिया गया। 12:45 बजे बुलडोजरों ने कमरों को तोड़कर जमींदोज कर दिया।
जिसमें करीब एक घंटे का समय लगा। ओडीए सचिव परमानंद यादव ने बताया कि बगैर नक्शा के आवास बनाया गया था। माजिद खां आपराधिक गतिविधियों में लिप्त होने के कारण जिला प्रशासन के सहयोग से इसे तोड़ा गया है। इसको कई बार नोटिस भी दिया गया था लेकिन फिर भी नक्शा पास नहीं कराया जा रहा था।
उपद्रव करने में आरोपित माजिद खां के हाजिर न होने पर प्रशासनिक कार्रवाई करते हुए फार्म हाउस को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया गया है। साथ ही उसके अन्य संपत्तियों का ब्योरा खंगाला जा रहा है।
डा. दुर्गेश कुमार, पुलिस अधीक्षक
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।