Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी में शिक्षा विभाग के कार्यालयों में लागू हो ई-फाइलिंग व्यवस्था, इन मांगों को लेकर शिक्षकों ने दिया धरना

    Updated: Sun, 31 Aug 2025 02:14 PM (IST)

    Uttar Pradesh News | UP News | Jalaun News | उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (ठकुराई गुट) ने जालौन में ई-फाइलिंग और 22 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना दिया। शिक्षकों ने सेवा सुरक्षा वित्त विहीन शिक्षकों को सम्मानजनक वेतन विद्यालयों का राजकीयकरण पुरानी पेंशन की बहाली और ई-फाइलिंग लागू करने की मांग की। जिलाध्यक्ष अरविंद विश्वकर्मा ने धारा-21 को पुनः लागू करने की बात कही।

    Hero Image
    शिक्षा विभाग के कार्यालयों में लागू हो ई-फाइलिंग व्यवस्था।

    जागरण संवाददाता, जालौन। ई-फाइलिंग व्यवस्था समेत 22 सूत्रीय मांगों को लेकर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (ठकुराई गुट) के बैनर तले शिक्षकों ने जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय परिसर में धरना दिया। उन्होंने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला विद्यालय निरीक्षक के प्रतिनिधि जीआइसी डकोर के प्रधानाचार्य सुनील सरोज दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिलाध्यक्ष अरविंद विश्वकर्मा ने सेवा सुरक्षा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जबसे धारा-21 समाप्त हुई है तबसे शिक्षकों व प्रधानाचार्यों का उत्पीड़न बढ़ गया है। हमें यह सेवा सुरक्षा पुनः प्राप्त कराई जाए। वित्त विहीन माध्यमिक शिक्षकों को सम्मानजनक वेतन व सेवा सुरक्षा प्रदान की जाए।

    अनुरक्त गुप्ता ने कहा कि प्रदेश के सभी सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों का राजकीयकरण किया जाए। भ्रष्टाचार को रोकने के लिए शिक्षा विभाग के सभी कार्यालय में ई-फाइलिंग लागू किया जाए। अधिकतम तीन दिनों में फाइलों का निस्तारण किया जाए।

    आलोक शर्मा ने कहा कि पुरानी पेंशन हमारे बुढ़ापे की लाठी है उसे बहाल किया जाए तथा कैशलेस चिकित्सा प्रतिपूर्ति की सुविधा प्रदान की जाए। वर्ष 2014 से नियुक्त शिक्षकों की सामूहिक बीमा कटौती पुनः शुरू कराई जाए।

    एसआरपी इंटर कालेज कोंच के शिक्षक उदय चंद ने कहा कि धारा-18 की भांति प्रधानाचार्य पदों पर तदर्थ पदोन्नति एवं वेतनमान की व्यवस्था की जाए। इस अवसर पर कार्यकारिणी के पदाधिकारी रमेश चंद पांडेय, मैथिली शरण निरंजन, गणेश दत्त पांडेय अनिल गुप्ता, कुलदीप यादव, उदयवीर, वीरेंद्र सिंह, चंद्रकेश राम समेत कई शिक्षक मौजूद रहे।