Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: पुणे एक्सप्रेस से गिरकर लखनऊ की महिला यात्री की मौत, बेटे से मिलकर पति और बेटी के साथ आ रही थी वापस

    Updated: Thu, 26 Jun 2025 03:57 PM (IST)

    पुणे से लखनऊ जा रही पुणे एक्सप्रेस से गिरकर लखनऊ निवासी एक महिला की मौत हो गई। वह अपने पति और बेटी के साथ यात्रा कर रही थीं। पति के अनुसार, महिला बाथरूम गई थी और तभी ट्रेन से गिर गईं। आरपीएफ और सिविल पुलिस ने सोमई हरदोई गूजर क्रॉसिंग के पास से उनका शव बरामद किया। महिला की पहचान 50 वर्षीय सरिता के रूप में हुई है, जो लखनऊ के योगीपुरम की रहने वाली थीं।  

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, जालौन। पुणे से लखनऊ जाने वाली पुणे एक्सप्रेस से यात्रा कर रही लखनऊ निवासी महिला की ट्रेन से गिरने से मौत हो गई। वह अपने पति और बेटी के साथ पुणे से वापस लखनऊ जा रही थीं। 

    पति के अनुसार, महिला बाथरूम के लिए गई थी कि तभी अचानक ट्रेन से गिर गई। मौके पर पहुंची आरपीएफ और सिविल पुलिस ने पंचनामा भर कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। महिला का पोस्टमार्टम आज गुरुवार को होगा। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुणे से लखनऊ जाने वाली ट्रेन नंबर 12103 जब बुधवार दोपहर को एट-भुआ सेक्शन के सोमई हरदोई गूजर क्रासिंग नंबर 172 से गुजर रही थी कि तभी 1.40 बजे एक महिला यात्री ट्रेन से नीचे गिर गई। इसकी सूचना महिला के पति ने रेलवे हेल्पलाइन पर दी, जिसके बाद आरपीएफ जवान मौके पर पहुंचे। 

    आरपीएफ दारोगा डीपी सिंह ने बताया कि करीब 50 वर्षीय इस महिला का नाम सरिता पत्नी ओमप्रकाश सिंह है। यह लखनऊ के योगीपुरम हरदोई रोड की रहने वाली हैं। 

    बताया कि वह पुणे से लखनऊ जाने वाली पुणे एक्सप्रेस के कोच नंबर बी तीन की सीट नंबर 33 पर बैठी थीं। उनके पति ओम प्रकाश सिंह और उनकी पुत्री साथ में थी। सरिता ने अपने परिवार के साथ ट्रेन में ही झांसी पहुंचने पर खाना खाया था। 

    इसके बाद वह सभी अपनी-अपनी सीट पर लेट गए। जब ट्रेन भुआ स्टेशन से गुजर रही थी कि तभी उनके पति ने देखा कि उनकी पत्नी सरिता बाथरूम गई थीं, लेकिन देर तक वापस नहीं आई। उन्होंने बाथरूम जाकर देखा तो सरिता वहां नहीं मिलीं। 

    इस पर उन्होंने रेलवे के हेल्पलाइन नंबर पर सूचना दी। तब तक ट्रेन उरई आ चुकी थी। सूचना पर पहुंची आरपीएफ और सिविल पुलिस ने खोजबीन करके शव को सोमई हरदोई गूजर क्रासिंग के पास से बरामद कर लिया। 

    ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि उनका पुत्र पुणे में नौकरी करता है, और वह उससे मिलकर वापस लखनऊ लौट रहे थे।