यूपी बोर्ड के छात्रों के लिए जरूरी खबर, परीक्षा की कॉपियों का बदल गया लुक; एकसाथ हुए कई बदलाव
उरई में 24 फरवरी से हाईस्कूल-इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षाएं शुरू होंगी जिनके लिए 74 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इस बार कापियों में हर पेज पर बोर्ड का लोगो ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, उरई। हाईस्कूल व इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा का 24 फरवरी से शुरू हो जाएंगी। इसके लिए जिले में 74 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें 38 हजार परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। इस बार शासन ने कई गाइड लाइनों में परिवर्तन कर दिया है। अभी तक हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा कापियों में पहले पेज पर ही सीरियल नंबर दर्ज करके भेजा जाता था और लोगो भी लगा रहता था, लेकिन अब इसमें बदलाव किया गया है।
हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की कापियों में अब हर पेज पर बोर्ड का लोगो रहेगा और सीरियल नंबर ऊपर की जगह पेज के नीचे रहेगा। बोर्ड परीक्षाओं को सुचितापूर्ण ढंग से संपन्न कराया जाए इसके लिए शासन स्तर से हर बार कुछ बदलाव किया जाता है जिससे कि किसी भी परीक्षार्थी को परेशानी न हो और पेपर की गोपनीयता बनी रहे। बोर्ड ने जहां हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के कापियों के रंग बदले है।
अब हर पेज पर रहेगा बोर्ड का लोगो
वहीं अ व ब की कापियां भी अलग-अलग रंग की रहेंगी। इसके अलावा इसमें सबसे बड़ा बदलाव यह किया गया है कि बोर्ड का लोगो अब तक पहले पेज पर रहता था लेकिन अब हर पेज पर बोर्ड का लोगो रहेगा। जिससे कि कापियों की सुचिता बनी रहेगी।
कापियों के सीरियल नंबर का स्थान भी बदल दिया गया है। जो अब तक पहले पेज के सबसे ऊपरी हिस्से पर रहता था लेकिन अब इसे पेज के नीचे शिफ्ट किया गया है। जिससे कि 2025 की परीक्षा से कापियों के पन्नों की क्रम संख्या अब छात्रों को ऊपर की जगह नीचे छपी हुई देखने को मिलेगी। इस बार जिले में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के 38951 परीक्षार्थी सहभागिता करेंगे।
प्रश्नों के उत्तर लिखने में होगी आसानी
इसके अलावा बोर्ड के लोगो का साइड छोटा करके हर पेज पर शिफ्ट किया गया है जिससे कि परीक्षार्थी लोगो के नीचे भी आसानी से लिख सकें। पहले पेज पर बोर्ड का लोगो होने के कारण परीक्षार्थियों को उतनी जगह छोड़कर लिखना पड़ता था अब बदलाव से प्रश्नों के उत्तर लिखने में आसानी रहेगी।
बोर्ड परीक्षा की तैयारियां जिले के सभी 74 केंद्रों पर चल रही हैं। जहां पर गेट, शौचालय, बाउंड्रीवाल को दुरुस्त कराया जा रहा है। जिससे कि कोई भी परीक्षा केंद्र के अंदर न जा सके और परीक्षार्थियों को भी परेशानी न हो। - राजकुमार पंडित, जिला विद्यालय निरीक्षक

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।