Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिकअप की टक्कर से मोपेड सवार दो भाइयों की मौत

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 22 Feb 2022 12:13 AM (IST)

    संवाद सहयोगी जालौन तेज रफ्तार अनियंत्रित पिकअप गाड़ी ने मोपेड सवार भाइयों को टक्कर मार द ...और पढ़ें

    Hero Image
    पिकअप की टक्कर से मोपेड सवार दो भाइयों की मौत

    संवाद सहयोगी, जालौन : तेज रफ्तार अनियंत्रित पिकअप गाड़ी ने मोपेड सवार भाइयों को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर मारने के बाद अनियंत्रित पिकअप भी सड़क किनारे पलट गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। चालक पिकअप को छोड़कर मौके से भाग निकला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कुंवरपुरा निवासी किसान 55 वर्षीय बलवंत अपने बड़े भाई 78 वर्षीय चतुर्भुज कढ़ोरे के साथ सुबह लगभग 8 बजे कोतवाली क्षेत्र के ग्राम हरीपुरा में अपने ससुराल मोपेड से जा रहे थे। उन्हें अपने साले की पुत्री के लिए रिश्ता देखने भोपाल जाना था। जिसका उन्होंने मंगलवार का रिजर्वेशन कराया था। गांव में रुककर रात में उन्हें भोपाल के लिए निकलना था। घर से बाइक से निकले दोनों भाई जब हरीपुरा श्रमदान के पास पहुंचे तो गांव की ओर जाने के लिए वह श्रमदान पर मुड़े। तभी सामने औरैया की ओर से मुर्गियों को लादकर आ रही तेज रफ्तार पिकअप के चालक ने अनियंत्रित होकर उनकी बाइक में टक्कर मार दी। पिकअप बाइक को कुचलते हुए आगे जाकर सड़क किनारे पलट गई। पिकअप के पलटते ही चालक मौके से पिकअप को छोड़कर भाग निकला। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों भाई बाइक से उछलकर सड़क पर जा गिरे। हेलमेट न लगाए होने की वजह से सिर में आई चोटों के चलते दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। मौके से निकल रहे राहगीरों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही एंबुलेंस और एसएसआई दिलीप मिश्रा पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। एंबुलेंस से दोनों भाइयों के शव को सीएचसी लाया गया। जहां पुलिस ने स्वजन को हादसे की सूचना दी। हादसे में एक साथ भाइयों की मौत की खबर मिलते ही स्वजन में चीख पुकार मच गई। गांव में माहौल गमगीन हो गया।