Orai News: हादसा नहीं हत्या थी, साइड न मिलने पर एक्सयूवी कार सवारों ने ट्रक चालक के सिर में मारी थी गोली
उरई के एट थाना क्षेत्र में 19 जुलाई को एक ट्रक ड्राइवर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने मामले की जांच करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जांच में पता चला कि ट्रक ड्राइवर द्वारा साइड न देने पर कार सवारों ने उसे गोली मार दी थी।

जागरण संवाददाता, उरई। एट थाना क्षेत्र के झांसी-कानपुर हाईवे पर 19 जुलाई की सुबह एक ट्रक खंदक में जाकर पलट गया था। जिसकी सूचना ट्रक में मौजूद दूसरे चालक ने फोन करके पुलिस को दी थी। पुलिस ने पहुंच कर मुख्य चालक को इलाज के लिए मेडिकल कालेज और वहां से झांसी रेफर किया गया था। वहां इलाज के दौरान सीटी स्कैन हुआ तो चालक के सिर में गोली फंसी मिली थी। इलाज के दौरान चालक की 21 जुलाई को मौत हो गई थी। इस मामले में मृतक के पिता की शिकायत पर तीन लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया था।
घटना के राजफाश के लिए सर्विलांस व एट पुलिस टीम काम कर रही थी। जिसमें पुलिस ने ग्राम विलायां के पास से तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। जिन्होंने बताया कि ट्रक चालक द्वारा काफी देर तक साइड न देने पर उनके ही कार सवार एक साथी ने तमंचे से गोली मार दी थी। पुलिस अधीक्षक डा. दुर्गेश कुमार ने बताया कि तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया गया जबकि मुख्य आरोपित समेत दो लोग फरार हैं जिनकी तलाश में पुलिस की टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं।
झांसी जिला ग्राम करगुवां थाना चिरगांव निवासी 25 वर्षीय धर्मेंद्र राजपूत पुत्र मुरारी राजपूत ट्रक चालक था। 19 जुलाई को धर्मेंद्र कानपुर देहात के मकनपुर गांव में गिट्टी खाली करके वह झांसी लौट रहा था। उसके साथ ट्रक में दूसरा चालक सतीश अहिरवार निवासी ग्राम कोलबा बरुआ सागर भी था। 19 जुलाई की सुबह चार बजे दूसरे ट्रक चालक सतीश ने पुलिस को सूचना दी थी कि सड़क हादसे में ट्रक खंदक में गिर गया है।
पुलिस ने पहुंच कर ट्रक में फंसे चालक धर्मेंद्र को घायल हालत में बाहर निकालकर इलाज के लिए झांसी भेजा था। जहां पर सीटी स्कैन कराया तो सिर में पीछे की ओर एक गोली फंसी होने की बात पता चली थी। इसके बाद 21 जुलाई को धर्मेंद्र की मौत हो गई थी।
पिता मुरारी राजपूत ने सतीश अहिरवार, मुंशी अभिषेक पटेल निवासी पड़री थाना कोंच और वाहन मालिक सुंदरम गुप्ता निवासी मनुविहार कालोनी झांसी इलाइट थाना नवाबाद के विरुद्ध साजिश करके हत्या करने का मुकदमा दर्ज कराया था लेकिन तीनों के बयान में गोली न चलाने की बात सामने आई थी। इसके बाद एट एसएसआइ मोहित यादव व सर्विलांस टीम के रिंकू सिंह ने घटना के राजफाश के लिए जांच की तो मामला ट्रक चालक द्वारा साइड न देने पर एक्सयूवी कार सवारों द्वारा गोली मारने का निकला था।
तीन आरोपित पकड़े, दो फरार
एट थाना पुलिस को सूचना मिली की ट्रक चालक को गोली मारने के आरोपित ग्राम विलाया से पास हैं। जिसके बाद पुलिस की टीम ने छापेमारी करते हुए 24 वर्षीय संग्राम सिंह भदौरिया पुत्र सुरेंद्र सिंह भदौरिया निवासी 92/1722 संजय गांधी नगर नौबस्ता जिला कानपुर नगर, 19 वर्षीय राज सिंह चंदेल पुत्र राजेश सिंह व 22 वर्षीय अंकुर सिंह चंदेल पुत्र राजेश सिंह चंदेल निवासीगण ग्राम जामू थाना बिधनू कानपुर नगर को गिरफ्तार कर लिया। जबकि विनय सिंह पुत्र अखिलेश्वर सिंह व सत्यम सिंह अभी फरार हैं। पुलिस ने आरोपितों के पास से एक एक्सयूवी कार व एक तमंचा बरामद किया है। पुलिस ने तीनों को मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।
चलती कार से मारी थी गोली
आरोपितों ने बताया कि 18 जुलाई की तड़के वह कार से झांसी की तरफ जा रहे थे। कार को अंकुर सिंह चला रहा था। इसी दौरान झांसी-कानपुर हाईवे पर एट के पास उन लोगों ने डिपर दिया लेकिन ट्रक चालक ने कुछ देर तक साइड नहीं दी जब साइड दी तो उकसाने पर विनय सिंह चंदेल ने चलती कार से ट्रक चालक को तमंचे से गोली मार कर दी और वह मौके से भाग गए थे।
सर्विलांस व एट थाने की पुलिस ने घटना के राजफाश के लिए लगातार काम किया। जिसके बाद सही आरोपितों की गिरफ्तारी हो सकी। दो आरोपितों की तलाश की जा रही है।
डा. दुर्गेश कुमार, पुलिस अधीक्षक

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।