Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Train Cancel: अब यूपी की ये ट्रेन कैंसिल होने का आ गया नोटिफिकेशन, महीनों तक रहेगी रद

    Updated: Fri, 12 Sep 2025 03:33 AM (IST)

    उरई से खबर है कि कोहरे के कारण दिसंबर से फरवरी तक बरौनी मेल और इंटरसिटी एक्सप्रेस कई दिन रद्द रहेंगी। कुछ ट्रेनों की आवृत्ति भी घटाई जाएगी। सांसद नारायणदास अहिरवार ने विशेष ट्रेनों के उरई स्टेशन पर ठहराव और अमावस्या पर चित्रकूट तक ट्रेन चलाने की मांग की है। डीआरएम ने उचित प्रयास करने का आश्वासन दिया है।

    Hero Image
    दिसंबर से फरवरी माह के बीत रद रहेगी बरौनी और इंटरसिटी एक्सप्रेस

    जागरण संवाददाता, उरई। सर्दियों में कोहरे के मद्देनजर दिसंबर से फरवरी तक बरौनी मेल और इंटरसिटी एक्सप्रेस कई दिन रद रहेगी।

    उत्तर-मध्य रेलवे के झांसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि एक दिसंबर से 28 फरवरी तक सुरक्षित एवं सुचारू रेल संचालन के लिए कुछ मेल, एक्सप्रेस ट्रेनों को रद्द करने, उनकी आवृत्ति घटाने तथा आंशिक निरस्तीकरण का निर्णय लिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके तहत ट्रेन संख्या 1123 ग्वालियर-बरौनी एक दिसंबर से 26 फरवरी तक सोमवार और गुरुवार को रद रहेगी। ट्रेन संख्या 11124 बरौनी-ग्वालियर दो दिसंबर से 27 फरवरी तक मंगलवार और शुक्रवार को रद रहेगी। ट्रेन संख्या 11109-11110 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस छह दिसंबर से 28 फरवरी तक शनिवार और रविवार को रद रहेगी।

    विशेष ट्रेनों का हो ठहराव, अमावस्या पर चित्रकूट तक चले ट्रेन

    रेलवे द्वारा छठ पूजा के मद्देनजर झांसी-कानपुर रेलखंड से विशेष ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। इसके बावजूद इन ट्रेनों का ठहराव उरई स्टेशन पर नहीं किया गया है। इस मामले की जानकारी मिलने के बाद सांसद नारायणदास अहिरवार ने डीआरएम से वार्ता की। साथ ही उन्होंने पत्र भी लिखा है।

    जिसमें उन्होंने कहा कि ट्रेन संख्या 01415-16 पुणे-गोरखपुर का संचालन 27 सितंबर से एक दिसंबर तक किया जाएगा परंतु ठहराव उरई स्टेशन पर नहीं किया गया है। इसी तरह ट्रेन संख्या 01207-08 नागपुर से समस्तीपुर (बिहार) 27 सितंबर से 27 नवंबर तक प्रत्येक बुधवार और गुरुवार को किया जाएगा।

    इसका भी ठहराव यहां नहीं किया गया है। इन दोनों का स्टापेज उरई में किया जाए। इसके साथ ही हर अमावस्या पर चित्रकूट धाम कर्वी तक विशेष ट्रेन का संचालन किया जाए। जिस पर डीआरएम ने उचित प्रयास करने का आश्वासन दिया है।