नाले में गिरा कुल्फी बेचने वाले का तीन साल का बच्चा, 3 घंटे बाद मिला शव
उरई में कुल्फी विक्रेता के तीन वर्षीय बेटे शिवम की नाले में गिरने से मौत हो गई। खेलते समय वह नाले में फिसल गया था। तीन घंटे बाद गढ़ी मंदिर पुल के नीचे उसका शव मिला। परिवार वाले बिना पुलिस को सूचना दिए शव को राजस्थान स्थित पैतृक गांव ले गए जहां उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा। बच्चे की मौत से परिवार में मातम छा गया।

जागरण संवाददाता, उरई । शहर के मुहल्ला उमरारखेड़ा निवासी कुल्फी विक्रेता के तीन वर्षीय पुत्र की नाले में गिरकर मौत हो गई। तीन घंटे बाद उसका शव मिला। स्वजन बगैर पुलिस को सूचना दिए शव राजस्थान के पैतृक गांव में लेकर चले गए हैं।
राजस्थान प्रांत के जयपुर में सांगानेर मुहल्ला निवासी प्रकाश कई सालों से उरई शहर के मुहल्ला उमरारखेड़ा में रहकर फालूदा-कुल्फी का कारोबार कर अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहे हैं। रविवार दोपहर को उनका तीन वर्षीय बेटा शिवम घर के पास ही अपनी तिपहिया साइकिल चलाकर खेल रहा था।
स्वजन ने क्या बताया?
पास में ही मलंगा नाला का रपटा पुल है। खेलते-खेलते शिवम रपटा किनारे पहुंचा और फिसलकर गहरे नाले में जा गिरा। स्थानीय लोगों ने उसे गिरते देखा तो तुरंत स्वजन को बताया। परिवार के लोग और मुहल्लावासी मौके पर पहुंचे तब तक मासूम पानी के तेज बहाव में बह गया। स्वजन व अन्य लोग घबराहट में जगह-जगह बच्चे को तलाशते रहे और पुलिस को सूचना नहीं दी।
पहुंचाया गया मेडिकल कॉलेज
शाम करीब छह बजे कड़ी मशक्कत के बाद शिवम गढ़ी मंदिर पुल के नीचे फंसा मिला। तब उसे मेडिकल कालेज पहुंचाया गया लेकिन डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मासूम की मौत से मां लक्ष्मी देवी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।
शिवम उनका इकलौता पुत्र था। बच्चे की मौत की खबर मिलते ही पूरे घर में चीख-पुकार मच गई। मां बार-बार बेटे का नाम पुकारते हुए बेसुध हो रही थी। घटना के बाद स्वजन शिवम का शव राजस्थान स्थित पैतृक गांव ले गए। सीओ अर्चना सिंह ने बताया कि स्वजन ने पुलिस को कोई भी सूचना नहीं दी है। स्वजन बिना किसी औपचारिक कार्रवाई के शव को राजस्थान ले गए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।