Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रक का टूटा गुल्ला, दो किमी. तक फंसे रहे वाहन

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 07 Sep 2021 11:35 PM (IST)

    संवाद सूत्र डकोर ग्राम मुहम्मदाबाद में बस स्टैंड पर ओवरलोड ट्रक का गुल्ला टूटने से उरइ

    Hero Image
    ट्रक का टूटा गुल्ला, दो किमी. तक फंसे रहे वाहन

    संवाद सूत्र, डकोर : ग्राम मुहम्मदाबाद में बस स्टैंड पर ओवरलोड ट्रक का गुल्ला टूटने से उरई-राठ मार्ग पर करीब दो किमी लंबा जाम लग गया। राहगीरों की मदद से करीब 4 घंटे बाद जाम को खुलवाया गया। जाम में फंसे यात्री गर्मी के कारण परेशान रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंगलवार दोपहर 1 बजे डकोर क्षेत्र के डंप से मौरंग भरकर उरई की तरफ जा रहे ओवरलोड ट्रक का मुहम्मदाबाद गांव के बस स्टैंड पर गुल्ला टूट गया। इससे ट्रक उरई-राठ सड़क पर बीचोंबीच खड़ा हो गया और जाम की स्थिति बनने लगी। अन्य वाहनों ने पहले निकलने के चक्कर में अपने वाहनों को आड़े तिरछे फंसा दिया जिससे सड़क पर जमा लग गया। देखते ही देखते सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी-लंबी लाइनें लग गईं। सड़क के दोनों ओर करीब दो किमी तक लंबा जाम लग गया। कई वाहन चालकों ने निकलने के लिए कोटरा चिल्ली मार्ग का सहारा लिया। जाम लगने की सूचना पर पहुंची पुलिस व स्थानीय लोगों के सहयोग से वाहनों को किनारे करवाया और चार घंटे बाद जाम खुल सका जिसके बाद वाहन रेंग-रेंगकर निकलते रहे। उमस भरी गर्मी में जाम में फंसे वाहनों में बैठे यात्री परेशान रहे। जाम खुलने के बाद उन्होंने राहत की सांस ली।

    संदिग्ध हालात में वृद्ध महिला की मौत

    जागरण संवाददाता, उरई : शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला तुलसी नगर में 85 वर्षीय वृद्धा की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। हालांकि बेटी का कहना है कि बीमारी की वजह से मां की मृत्यु हुई है। सीओ संतोष कुमार कुमार का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मृत्यु की वजह साफ होगी।

    कालपी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बैरई निवासी 85 वर्षीय लीलावती काफी दिनों से उरई के मोहल्ला तुलसी नगर में रहने वाली अपनी के यहां रह रही थी। जहां सोमवार रात को उनकी हालत बिगड़ गई और देखते ही देखते वृद्धा की मौत हो गई। स्वजन उसे जिला अस्पताल लाए। जहां वृद्धा को मृत घोषित कर दिया गया। बेटी लक्ष्मी देवी ने बताया कि मां बीमार चल रही थी जिसके चलते उसकी मौत हुई।