Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: बालाजी मंदिर से दर्शनकर लौट रहे श्रद्धालुओं का लोडर कंटेनर से टकराया, दस घायल

    Updated: Sat, 21 Jun 2025 01:33 PM (IST)

    हाईवे पर खड़े कंटेनर से टाटा मैजिक टकरा गया। इस हादसे में दस श्रद्धालु घायल हुए हैं। हाईवे पर खड़े कंटेनर पर किसी भी प्रकार का संकेतक नहीं था, जिससे लोडर वाहन का चालक कुछ देख नहीं सका और हादसा घटित हो गया।

    Hero Image

    प्रस्तुतीकरण के लिए सांकेतिक तस्वीर का प्रयोग किया गया है।

    जागरण संवाददाता, जालौन। उरई स्थित बालाजी मंदिर दर्शन करने आए झांसी जिले के पूंछ कस्बा के लोग लोडर (टाटा मैजिक) से वापस आ रहे थे। शनिवार सुबह दस बजे झांसी-कानपुर हाईवे पर एट थाना क्षेत्र में हाईवे किनारे खड़े कंटेनर से टकरा गया। लोडर में सवार 10 श्रद्धालु घायल हो गए। एट थाना की पुलिस ने घायलों को उरई जिला अस्पताल भिजवाया। कंटेनर खराब हालत में खड़ा था और उसमें आसपास कोई चेतावनी बोर्ड या संकेतक भी नहीं था।
    झांसी जिले के पूंछ कस्बे के एक ही परिवार के लोग उरई क्षेत्र के बालाजी मंदिर में दर्शन करने लोडर से शनिवार सुबह आए थे। यह लोग दर्शन के बाद सुबह करीब 10 बजे वापस अपने घर जा रहे थे। इस दौरान जब श्रद्धालुओं का लोडर झांसी-कानपुर हाईवे के एट थाना क्षेत्र में पर गिरथान और नुनसाई के बीच से गुजर रहा था कि तभी हाईवे पर खड़े कंटेनर में पीछे से टकरा गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संकेतक नहीं होने से लोडर का चालक नहीं देख सका

    कंटेनर के किनारे या पीछे की ओर कोई कोई संकेतक या चेतावनी न होने की वजह से लोडर चालक वाहन को समय पर नहीं देख पाया और टक्कर हो गई। जिससे लोडर के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार लोगों में चीख पुकार मच गई। एट कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया। दो एंबुलेंस की मदद से घायलों को जिला अस्पताल उरई पहुंचाया गया। कुछ घायलों की हालत गंभीर होने पर उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर यातायात सुचारु करवाया। कंटेनर चालक मौके से भाग गया, उसकी तलाश की जा रही है।

    हादसे में घायल


    1. प्रियांशु पुत्र राजकुमार, उम्र 11 वर्ष, निवासी अमनगढ़, थाना मोंठ
    2. राजकुमार पुत्र गोविंद दास, उम्र 55 वर्ष, निवासी, अमनगढ़, थाना मोंठ
    3. विमला पत्नी गोविंद दास,
    4. अर्चना पत्नी राजकुमार, उम्र 45 वर्ष
    5. दिनेश पुत्र गोतीराम, उम्र 50 वर्ष, निवासी अमनगढ़
    6. राघव पुत्र दिनेश, उम्र 10 वर्ष
    7. सुमन देवी पत्नी दिनेश, निवासी गिरथान
    8. उदल पुत्र जोगदीन, उम्र 30 वर्ष
    9. किशोरी, उम्र 10 वर्ष
    10. पार्वती पत्नी गोविंद दास