Updated: Thu, 18 Sep 2025 06:31 PM (IST)
उरई में एक युवक ने प्रेम प्रसंग के चलते आत्महत्या कर ली। प्रेमिका और उसके परिवार वाले शादी का दबाव बना रहे थे और ना करने पर फंसाने की बात कर रहे थे जिससे परेशान होकर युवक ने वीडियो कॉल पर फांसी लगा ली। मृतक डी-फार्मा का छात्र था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जागरण संवाददाता, उरई । प्रेमिका द्वारा शादी का दबाव बनाए जाने पर युवक ने उसे वीडियो काल किया और इसी दौरान अपने घर पर कमरे में रस्सी का फंदा लगा कर खुदकुशी कर ली। देर तक दरवाजा न खुलने पर स्वजन ने दरवाजा तोड़ा तो युवक फंदा से लटका मिला। इस दौरान उसके मोबाइल खुला था। उसमें वीडियो कालिंग हो रही थी।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
पुलिस ने युवक का मोबाइल कब्जे में लिया और मामले की जांच की। स्वजन ने बताया कि युवक डी फार्मा कर रहा था, कोर्स पूरा होने के बाद उसने युवती से शादी करने की बात कही थी लेकिन युवती के स्वजन लगातार दबाव बना रहे थे, इसी से परेशान होकर उसने यह कदम उठाया है।
डी-फार्मा का था स्टूडेंट
ग्राम राहिया निवासी 22 वर्षीय विजय पाल पुत्र सुरेश पाल शहर के उर्मिला हास्पिटल से डी-फार्मा प्रथम वर्ष का कोर्स कर रहा था। उसका जिले के एक गांव निवासी सजातीय युवती से दो साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था।
इसके चलते युवती के स्वजन को इसकी जानकारी हो गई थी तो वह युवक पर लगातार शादी करने का दबाव बना रहे थे। शादी न करने पर उसे मुकदमे में फंसाने की भी धमकी दी जा रही थी। जिस कारण युवक डिप्रेशन में था।
बुधवार की रात करीब नौ बजे युवक घर पहुंचा और अपने कमरे में चला गया। उसने युवती को लाइव वीडियो दिखाने के लिए काल की और बेड पर हेलमेट रखा और उसी से मोबाइल को चेहरे की तरफ कैमरा खोलकर रख दिया। इसके बाद युवती को काल की और फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली।
कुछ देर बाद रात 11 बजे युवती ने युवक के स्वजन व उसके दोस्तों को फोन करके कहा कि उसे विजय से बात करनी है। रात होने पर किसी ने ध्यान नहीं दिया और कहा कि वह सुबह बात करा देंगे।
कमरा खोलते ही कांप गई रूह
इसके बाद सुबह 10 बजे तक जब युवक कमरे से नहीं आया तो उसका भाई अजय पाल कमरे में गया आवाज देने पर जब कमरा नहीं खुला तो उसने दरवाजा तोड़ा और अंदर देखा तो विजय फंदे पर लटका था और मोबाइल का कैमरा उसके चेहरे की तरफ था।
इसके बाद भाई ने पुलिस को सूचना दी। कोतवाली के एसएसआई शिवकुमार फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मोबाइल को कब्जे में लेकर जांच की। मृतक के पिता किसान थे और मां माया देवी गृहणी हैं। एसएसआइ शिवकुमार सिंह ने कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई होगी। अगर कोई शिकायती पत्र मिलता है तो उस पर भी कार्रवाई होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।