Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'भ्रष्टाचार की शिकायत आई तो होगी सख्त कार्रवाई'

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 09 Jun 2022 06:38 PM (IST)

    अंतिम व्यक्ति तक पहुंचेगा योजनाओं का

    Hero Image
    'भ्रष्टाचार की शिकायत आई तो होगी सख्त कार्रवाई'

    'भ्रष्टाचार की शिकायत आई तो होगी सख्त कार्रवाई'

    फोटो संख्या : 08

    जागरण संवाददाता, उरई : शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार करके जमीनी स्तर पर हर अंतिम व्यक्ति को लाभ दिया जाएगा। आम जनमानस की जो भी समस्याए हैं, उनका गंभीरता पूर्वक निस्तारण करके फीडबैक लिया जाएगा। सरकार की प्राथमिकताओं पर फोकस रहेगा नवागंतुक जिलाधिकारी चांदनी सिंह ने गुरुवार को पदभार ग्रहण कर लिया। प्रेस वार्ता के दौरान अपनी प्राथमिकताएं बताते हुए उन्होंने कहा कि सड़क पर आवारा पशुओं के विचरण पर पूरी तरह से अंकुश लगाया जाएगा। गौशालाओं का संचालन ठीक तरह से हो इसके लिए भरपूर प्रयास किया जाएगा। बीहड़ और ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की समस्या दूर की जाएगी। उन्होंने सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने पर जोर देते हुए कहा कि हाईवे पर अवैध ढ़ाबा और अवैध स्टैंड किसी भी सूरत में नहीं रहने दिए जाएंगे। डग्गामार वाहनों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी। योजनाओं के संचालन में कई बार बिचौलिए लाभार्थी का हक खा जाते हैं, अगर कही से भी भ्रष्टाचार की शिकायत संज्ञान में आई, तो संबंधित के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि स्वयं सहायता समूह महिलाओं को लाभ दिलाने एवं जागरूक करने की अहम कड़ी होती है, इसलिए समूह की महिलाओं से ग्रामीण क्षेत्र में महिलाओं को जागरूक कराया जाएगा और हर अंतिम पात्र महिला को लाभ दिलाया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ----------------------------

    2013 बैच की आइएएस अफसर

    नवागंतुक जिलाधिकारी चांदनी सिंह 2013 बैच की आइएएस अधिकारी हैं। वह मूलरूप से उत्तराखंड के देहरादून की निवासी हैं। उनकी शिक्षा दीक्षा दिल्ली और नोएडा में हुई है, वे मथुरा में ज्वांइट मजिस्ट्रेट पद पर रहने के बाद वह बागपत और फतेहपुर में मुख्य विकास अधिकारी के पद पर तैनात रहीं। जापान से उन्होंने मास्टर्स किया है। जिलाधिकारी के रूप में यह उनकी पहली पोस्टिंग है।

    -----------------------

    डीएम ने अभिलेखों को व्यवस्थित रखरखाव न होने पर जताई नाराजगी

    उरई : नवागंतुक जिलाधिकारी चांदनी सिंह ने मुख्य कोषागार पहुंचकर पदभार ग्रहण किया। इसके बाद कलेक्ट्रेट परिसर में विभिन्न पटलों व अधिकारी कार्यालयों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कलेक्ट्रेट परिसर की साफ-सफाई को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। उन्होंने अभिलेखागार के निरीक्षण के दौरान अभिलेखों को व्यवस्थित न पाने पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि समस्त अभिलेखों को व्यवस्थित ढंग से रखें, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। उन्होंने अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे, नगर मजिस्ट्रेट, सूचना कार्यालय व विभिन्न पटलों का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी ने कार्यालय के पटल पर जाकर जानकारी हासिल की। उन्होंने कार्यालय में साफ सफाई व्यवस्था रखने तथा फाइलों व रिकार्डों का रखरखाव व्यवस्थित ढंग से रखने के निर्देश दिए। इस दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व पूनम निगम, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे विशाल यादव, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अंकुर कौशिक, नगर मजिस्ट्रेट कुंवर वीरेंद्र मौर्य, समस्त उप जिलाधिकारी आदि मौजूद रहे।

    ------------------------------------

    कान्हा गौशाला का निरीक्षण किया

    नवागंतुक जिलाधिकारी चांदनी सिंह ने जालौन की कान्हा गौशाला का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिया कि गोशाला में पशुओं के लिए चारे की समुचित व्यवस्था की जाएगी। अव्यवस्था पाए जाने पर जिम्मेदारों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।