Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    इंस्टाग्राम Love Story का अजीब मोड़, प्रेमिका से मिलने पहुंचा लड़का, जबरन बन गया दूल्हा... किससे हुई शादी?

    Updated: Wed, 26 Mar 2025 07:22 PM (IST)

    गुजरात में पानीपुरी बेचने वाले प्रदीप सिंह की इंस्टाग्राम पर श्यामा से दोस्ती हुई जो प्यार में बदल गई। जब वह प्रेमिका से मिलने उसके गांव पहुंचा तो लड़की के स्वजन ने पकड़कर काली मंदिर में शादी करा दी। पिता ने शादी मानने से इनकार कर दिया और घर लौटने पर रोक लगा दी। नव दंपती का अब पंजीकरण के बाद ही घर से निकलना होगा।

    Hero Image
    मंदिर में जयमाल डाले हुए युवक-युवती ।

    जागरण संवाददाता, महेवा। प्रेमिका से मिलने उसके गांव गए प्रेमी युवक को लड़की के स्वजन ने पकड़ लिया और जबरन शादी करा दी। शादी होने का पता चलने पर युवक के पिता ने फोन पर ही चेतावनी दी कि अब घर न आ जाना। लड़की पक्ष के लोग लड़के को अभी भी घर पर बैठाए हुए हैं। नव दंपती को अब न्यायालय में पंजीकरण कराने के बाद ही कहीं जाने देंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महेवा ब्लाक क्षेत्र के ग्राम अभैदेपुर निवासी जीत सिंह चौहान का पुत्र प्रदीप सिंह अहमदाबाद गुजरात में रहकर पानीपूरी का धंधा करता है। युवक ने बताया कि एक साल पहले इंस्टाग्राम पर उसकी दोस्ती अपने गांव से दस किमी दूर स्थित ग्राम बैरई निवासी रमेश सिंह की पुत्री श्यामा से हो गई थी।

    बातचीत का सिलसिला बढ़ता गया और दोनों के बीच नजदीकी बढ़ती चली गई। बुधवार सुबह युवक प्रदीप सिंह अपनी दोस्त श्यामा से मिलने के लिए उसके गांव आया था। इसकी भनक ग्रामीणों और युवती के स्वजन को हो गई थी। जैसे ही युवक से मिलने के लिए युवती गांव के बाहर पहुंची तो लड़की के स्वजन ने दोनों को पकड़ लिया।

    गांववाले पकड़कर ले गए मंदिर

    गांव स्थित काली मंदिर में ले गए और पुरोहित के सामने अग्नि प्रज्ज्वलित करके दोनों के सात फेरे दिला कर शादी करा दी। जैसे ही शादी की जानकारी युवक ने फोन करके अपने पिता को दी तो उन्होंने इस शादी को मानने से इन्कार कर दिया। चेतावनी दी कि अब युवती को लेकर वह घर पर न आए।

    पुलिस बोली- दोनों हैं बालिग

    शादी होने के बाद लड़की के घर वाले नव दंपती को साथ लेकर कालपी थाने पहुंची और घटना की जानकारी दी। युवक-युवती के हाईस्कूल की मार्कशीट देख कर दोनों के बालिग होने की जानकारी करने के बाद कालपी थाना निरीक्षक परमहंस ने कहा कि इस शादी में कोई अड़चन नहीं है, दोनों ही बालिग हैं।

    उन्होंने लड़की पक्ष की शिकायत पर कहा कि लड़के के पिता यदि नहीं मान रहे हैं तो पुलिस इसमें कुछ भी नहीं कर सकती है। युवती के पिता ने कहा कि प्रेमी उसकी पुत्री को कहीं छोड़ न दे इसलिए शादी का पंजीकरण कराने के बाद ही उन्हें जाने देंगे।

    ये भी पढ़ें - 

    'अगर ईद पर सेवई खिलाना चाहते हैं तो...', CO अनुज चौधरी का नया बयान; शांति बनाए रखना हम सभी की जिम्मेदारी