Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस की गाड़ी का बज रहा था सायरन, आवाज सुन कार सवार भागे; सड़क किनारे खंदक में पलटी कार

    शनिवार की देर रात शराब में नशे में जा रहे कुछ अज्ञात लोगों की कार अनियंत्रित होकर दमरास पेट्रोल टैंक के समीप 10 फीट गहरे खंदक में पलट गई। घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं मिली। यह घटना अब तक रहस्य बनी हुई है। जो भी कार में सवार थे सभी हादसे के बाद जंगल की ओर भाग गए।

    By Shyam Bihari Shivhare Edited By: Abhishek Pandey Updated: Mon, 26 Feb 2024 10:47 AM (IST)
    Hero Image
    पुलिस की गाड़ी का बज रहा था सायरन, आवाज सुन कार सवार भागे; सड़क किनारे खंदक में पलटी कार

    संवाद सूत्र, सिरसाकलार। शनिवार की देर रात शराब में नशे में जा रहे कुछ अज्ञात लोगों की कार अनियंत्रित होकर दमरास पेट्रोल टैंक के समीप 10 फीट गहरे खंदक में पलट गई। घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं मिली। यह घटना अब तक रहस्य बनी हुई है। जो भी कार में सवार थे सभी हादसे के बाद जंगल की ओर भाग गए। कार का नंबर ट्रेस करने के बाद कार नोएडा की बताई जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बताते हैं कि पुलिस के गाड़ी का सायरन बजने के कारण कार सवार भागे थे तभी हादसा हुआ है। थाना क्षेत्र के ग्राम लोना में अमर पाल के पिता की तेरहवीं संस्कार भोज में शामिल होने के लिए कानपुर देहात के भाल गांव से कुछ लोग कार में सवार होकर आए थे। रात 12 बजे नूरपुर निवासी एक रिश्तेदार, जो दमरास देसी ठेका में कार्यरत है।

    सायरन की आवाज सुनकर भगाई गाड़ी

    उसको छोड़ने के बाद कार सवारों ने शराब का सेवन किया। तभी पुलिस गाड़ी के सायरन की आवाज सुनकर सभी लोग स्विफ्ट कार पर सवार होकर तेजी से भागे लेकिन कार 10 फीट गहरे खंदक में जाकर पलट गई। आनन फानन में सभी लोग कार से निकलकर जंगल की ओर भाग गए।

    ग्रामीणों की सूचना पर नियामतपुर चौकी इंचार्ज दिलीप कुमार वर्मा ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की, लेकिन कहीं कोई पता नहीं चल सका। रविवार की सुबह पुलिस ने कार को रेस्क्यू करके थाने में पहुंचा दिया है। आशंका जताई गई है या तो कार सवार किसी बड़ी घटना के फिराक में थे या कार चोरी की है। फिलहाल थाना प्रभारी इस मामले में कुछ भी बताने को तैयार नहीं हैं।

    सीओ जालौन राम सिंह यादव ने बताया मामले की जांच की जा रही है। जो भी तथ्य सामने आएंगे। उसकी के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।

    इसे भी पढ़ें: Lok Sabha Election: फूलपुर संसदीय सीट से धर्मेंद्र यादव लड़ेगे लोकसभा चुनाव? बदायूं से टिकट कटने के बाद अटकलें तेज