Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    माकूल मौसम देख किसानों ने शुरू की रबी की तैयारी

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 28 Sep 2021 05:51 PM (IST)

    संवाद सूत्र महेबा मौसम साफ होते ही किसानों ने रबी फसल की तैयारी के लिए खेतों की जुताई

    Hero Image
    माकूल मौसम देख किसानों ने शुरू की रबी की तैयारी

    संवाद सूत्र, महेबा : मौसम साफ होते ही किसानों ने रबी फसल की तैयारी के लिए खेतों की जुताई शुरू कर दी है। किसानों का कहना है कि अगर देर से जुताई की गई तो मिट्टी कड़ी हो जाएगी। नवदुर्गा में तिलहन एवं दलहन की बोआई शुरू हो जाती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुंदेलखंड का किसान कई वर्षों से प्राकृतिक आपदाओं के कारण बुरी तरह से टूट चुका है। खरीफ में किसानों ने जो फसल बोई थी कुछ बाढ़ से एवं बची बारिश के पानी से बर्बाद हो गई। इस वजह से ज्यादातर खेत खाली पड़े हैं। इस वर्ष हर वर्ष की अपेक्षा रबी फसल का रकबा बढ़ जाएगा। इसलिए मौसम खुलते ही किसानों ने खेतों की जुताई शुरू कर दी है। ब्लॉक क्षेत्र के महेबा, मंगरोल, शेखपुर गुढ़ा, गोरा कला, नियामतपुर, हिम्मतपुर, भगोरा अधिकांश गांव के किसानों ने खेतों में खड़ी घास फूस को मिटाने के लिए ट्रैक्टर से जुताई शुरू कर दी है। खेतों में मिट्टी के बड़े ढीले न बनें इसके लिए टेलर के पीछे मई लगाकर खेत तैयार कर रहे हैं। अधिक नमी के कारण खेतों में पानी भरा होने की वजह से मुसमरिया, नूरपुर, सरसेला, शाहजहांपुर आदि गांव में जुताई का काम शुरू नहीं हो सका है।

    ---

    नव दुर्गा में तिलहन एवं दलहन की बोआई होगी शुरू

    किसानों ने बताया कि इस वर्ष खेतों में पर्याप्त नमी है। इसलिए समय से जुताई शुरु कर दी। खेत जैसे ही तैयार हो गए तो अक्टूबर के महीने नवदुर्गा में तिलहन में सरसों, दलहन में हरी मटर, चना, मसूर, सफेद मटर की बोआई शुरू हो जाएगी। जिससे अच्छी पैदावार की उम्मीद है।

    --

    नहीं करना पड़ेगा पलेवा

    इस समय खेत तैयार हो जाएंगे तो मिट्टी भुरभुरी होने के बाद खेतों में बराबर नमी बनी रहेगी। अगर समय से जुताई नहीं करते हैं तो खेतों का पलेवा करने के बाद ही बोआई हो पाती थी जिससे किसानों का पैसा बच जाएगा।

    --

    किसानों की बात

    हर वर्ष बारिश बंद होते ही अक्टूबर के महीने में नवदुर्गा में बोआई शुरू हो जाती थी लेकिन इस वर्ष खेतों में पर्याप्त नमी है जो किसानों के हित में है।

    वीरेंद्र सिंह, महेबा

    --

    मौसम साफ होते ही समय से खेतों की तैयारी शुरू हो गई है। अगर किसानों को खाद बीज उपलब्ध हो गया तो बोआई भी हो जाएगी और पैदावार में भी इजाफा होगा।

    अरविद कुमार, सोहरापुर

    --

    जनपद में कोंच, जालौन, कदौरा के कुछ क्षेत्र में अभी भी खेत गीले हैं। महेबा कुठौंद में जहां जुताई शुरू हो गई है उन किसानों की अक्टूबर माह में दलहनी एवं तिलहनी जिस की बोआई हो जाएगी जो फायदेमंद होगी।

    डा. राजीव कुमार सिंह, कृषि विशेषज्ञ