Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोचिंग से घर लौट रहीं छात्राओं को मंरगाया मोड़ के पास कार ने मारी टक्कर, एक की मौत

    Updated: Fri, 19 Sep 2025 05:26 PM (IST)

    उरई में एक दर्दनाक सड़क हादसे में कोचिंग से लौट रही तीन छात्राओं को एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी जिसमें एक छात्रा की मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गईं। घटना मंरगाया मोड़ के पास हुई जहाँ कार चालक टक्कर मारकर फरार हो गया। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर वाहन की तलाश कर रही है।

    Hero Image
    कोचिंग से घर लौट रहीं छात्राओं को कार ने मारी टक्कर। जागरण

    जागरण संवाददाता, उरई । गुरुवार की देर शाम ग्राम कुकरगांव से कोचिंग पढ़कर लौट रही तीन छात्राओं को मंरगाया मोड़ जालौन-उरई मार्ग पर करीब 60 किमी की रफ्तार से जा रही कार ने टक्कर मार दी। जिसमें तीन छात्राएं गंभीर रूप से घायल हो गईं थीं। हादसे के बाद कार लेकर चालक भाग निकला। स्थानीय लोगों ने पुलिस की मदद से छात्राओं को मेडिकल कालेज भेजा। जहां सिर के पिछले हिस्से में गंभीर चोट होने के कारण एक छात्रा की मौत हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीनों छात्राएं 10वीं में पढ़ती थीं। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे चेक किए तो उसमें सफेद कलर की कार दिख रही है, इसी आधार पर उसकी तलाश कराई जा रही है। ग्राम मंरगाया निवासी 15 वर्षीय काजल कुशवाहा पुत्री हाकिम कुशवाहा, 15 वर्षीय प्रांशी कुशवाहा पुत्री शंकर व 17 वर्षीय जान्हवी पुत्री रघुवीर कुशवाहा गुरुवार की शाम करीब सात बजे ग्राम कुकरगांव से कोचिंग पढ़कर पैदल अपने गांव लौट रही थीं।

    उरई की तरफ से जा रही कार ने मार दी टक्कर 

    तीनों उरई-जालौन मार्ग पर नून नदी का पुल पार कर गांव की तरफ मुड़ी कि तभी उरई की तरफ से जा रही कार ने उनको टक्कर मार दी। जिसमें जान्हवी व काजल कुशवाहा को सिर व पैर के साथ कई स्थानों पर खरोंच जैसी चोट लग गई। जबकि प्रांशी को केवल पैर में चोट लगी। लोगों ने छात्राओं को मेडिकल कालेज उरई भेजा। जहां डाक्टर ने जान्हवी को मृत घोषित कर दिया।

    काजल को मेडिकल कालेज झांसी रेफर किया गया है। कोतवाली प्रभारी अंजन कुमार सिंह ने कहा कि शिकायती पत्र मिलते ही मामला दर्ज किया जाएगा, नून नदी के पुल के पास स्थित होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में सफेद कलर की कार दिख रही है, इसी आधार पर इसका पता लगाया जा रहा है, कार की रफ्तार उस समय करीब साठ किमी प्रति घंटे की रही होगी।