Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संशोधित : जल निकासी न होने से खेतों में भर गया पानी, नहीं हो पा रही बोआई

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 31 Jul 2022 09:43 PM (IST)

    क्त्रद्गक्द्बह्यद्गस्त्र ङ्खड्डह्लद्गह्म द्घद्बद्यद्यद्गस्त्र द्बठ्ठ ह्लद्धद्ग द्घद्बद्गद्यस्त्रह्य स्त्रह्वद्ग ह्लश्र द्यड्डष्द्म श्रद्घ स्त्रह्मड्डद्बठ्ठड्डद्दद्ग ह्यश्रख्द्बठ्ठद्द द्बह्य ठ्ठश्रह्ल श्चश्रह्यह्यद्बढ्डद्यद्ग

    Hero Image
    संशोधित : जल निकासी न होने से खेतों में भर गया पानी, नहीं हो पा रही बोआई

    संशोधित : जल निकासी न होने से खेतों में भर गया पानी, नहीं हो पा रही बोआई

    फोटो संख्या : 06

    -कई बार एसडीएम से शिकायत कर चुके हैं किसान

    - नाला बन जाने से समस्या का हो सकता है निस्तारण

    संवाद सूत्र, रामपुरा : विकास खंड क्षेत्र के ग्राम कुसेपुरा में जल निकासी की व्यवस्था न होने के कारण वर्षा का पानी ग्रामीणों के खेतों में भर गया है। इस समस्या के कारण तीन किसान अपने खेतों में बोआई नहीं कर पा रहे हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि कई बार ग्राम प्रधान से लेकर उच्चाधिकारियों तक शिकायत की जा चुकी है लेकिन समस्या का निस्तारण नहीं कराया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्राम कुसेपुरा निवासी जानकी देवी पत्नी रघुवीर, ह्रदेश पुत्र रघुवीर, कन्हैया लाल व ठकुरी प्रसाद के खेत गांव के समीप पड़ते हैं। तीनों लोगों पर 2-2 बीघा के तीन टुकड़े हैं, जो हमेशा पानी से भरे होने के कारण फसल बोने में असमर्थ रहते हैं। इन खेतों में नालों का पानी भर जाता है। खेत मालिकों ने कई बार इस विषय में एसडीएम व विकास खंड अधिकारी को लिखित व मौखिक रूप से शिकायत की है। लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की जा सकी ह। खेत स्वामियों का कहना हैं कि अगर गांव में आने वाले गंदे पानी के लिए एक बड़े नाले का निर्माण गांव के अंदर से बाहर तक करा दिया जाए तो उनके खेत पहले की तरह एक बार फिर लहलहाने लगेंगे। गांव की गलियों में भी जल भराव की समस्या से निजात मिल जाएगी। एडीओ पंचायत भारत सिंह ने कहा कि जल्द ही सफाई कर्मियों को भेज कर गांव के पानी का रास्ता दुरुस्त कराया जाएगा। जिससे किसानों को कोई परेशानी न हो।