Jalaun News : ग्राम समाज की जमीन पर किया अतिक्रमण, प्रशासन ने चलाया बुलडोजर
रामपुरा जागीर नगर पंचायत में खाद के गड्ढे और परती जमीन पर हुए अवैध कब्जों को राजस्व विभाग ने बुलडोजर से हटाया। शिवकुमार उर्फ मुन्ना यादव द्वारा गाटा संख्या 1887 और 1339/1 पर अवैध निर्माण किया गया था। नोटिस के बाद भी कब्जा न हटाने पर प्रशासन ने एसडीएम और थाना प्रभारी की मौजूदगी में अतिक्रमण हटाया।
संवाद सूत्र, रामपुरा । नगर पंचायत रामपुरा जागीर में खाद के लिए हने गड्ढा और परती भूमि पर हुए अवैध कब्जों के मामलों में राजस्व विभाग ने सख्त कार्रवाई की। नोटिस जारी करने के बाद भी कब्जा न हटने पर गुरुवार को बुलडोजर से अतिक्रमण साफ करा दिया गया।
नगर में अवैध कब्जे की शिकायतें की जा रही थीं। गाटा संख्या 1887 (0.1040 हेक्टेयर) जो कि खाद का गड्ढा के रूप में दर्ज है व गाटा संख्या 1339/1 (0.3930 हेक्टेयर) जो कि परती भूमि है। इन दोनों शासकीय भूमि पर ग्राम निवासी शिवकुमार उर्फ मुन्ना यादव ने अवैध कब्जा कर अवैध निर्माण कर लिया था।
रिपोर्टों में कब्जा की पुष्टि हुई
राजस्व निरीक्षक व लेखपाल की रिपोर्टों में कब्जा की पुष्टि हुई। तहसीलदार माधौगढ़ ने अपने आदेश में प्रतिवादी को उक्त भूमि से स्वेच्छा से हटने या बलपूर्वक बेदखली की कार्रवाई भुगतने का विकल्प दिया था। अवैध कब्जा धारक द्वारा सरकारी जमीन से कब्जा नहीं हटाया गया। उसी को लेकर प्रशासन ने एसडीएम राकेश सोनी व थाना प्रभारी निरीक्षक रजत कुमार सिंह की मौजूदगी गुरुवार को बुलडोजर की मदद से अवैध कब्जा हटाया गया।
प्रशासन की इस कार्रवाई को शासकीय भूमि की सुरक्षा हेतु एक सशक्त संदेश के रूप में देखा जा रहा है। ग्रामीणों ने भी अतिक्रमण के विरुद्ध इस सख्ती का स्वागत किया है। एसडीएम राकेश कुमार सोनी, गौरव कुमार तहसीलदार, वैभव कुमार नायक तहसीलदार, कानूनगो अशोक कुमार, लेखपाल शशांक सोनी सहित नगर पंचायत से जितेंद्र कुमार लिपिक व सफाईकर्मी मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।