पिता जी के प्रयास से बना रेलवे स्टेशन
तर्पण के लिए----- कन्नौज ²ढ़ इच्छाशक्ति से मनुष्य क्या नहीं कर सकता है। जीवन में लक्ष्य निर्धारि
तर्पण के लिए----- कन्नौज
²ढ़ इच्छाशक्ति से मनुष्य क्या नहीं कर सकता है। जीवन में लक्ष्य निर्धारित कर कार्य करने से सफलता अवश्य मिलती है। मेरे पिता जी पं.सीताराम मिश्रा ने लोककल्याण के लिए कन्नौज सिटी रेलवे स्टेशन का निर्माण चंदे से कराया। उस समय उन्होंने सबसे अधिक चंदा दिया था और रेलवे के अधिकारियों से मिलकर यहां ट्रेनों का ठहराव कराया। स्टेशन पर लगे शिलालेख में भी उनका नाम सबसे ऊपर लिखा हुआ है। सामाजिक कार्यों के अलावा उन्हें धार्मिक कार्यों में भी काफी लगाव था। इसीलिए उन्होंने मंदिर का निर्माण कराया, जहां हर साल भंडारा होता है।
- महेश प्रताप मिश्रा
मकरंद नगर कन्नौज
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।