Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    गलन बढ़ते ही बढ़ गए लकड़ी, कोयले के भाव

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 20 Dec 2020 11:16 PM (IST)

    - भाव में 15 से 20 रुपये तक हुआ इजाफा - मंहगा होने के बाद भी खरीद कर रहे लोग जागर

    Hero Image
    गलन बढ़ते ही बढ़ गए लकड़ी, कोयले के भाव

    - भाव में 15 से 20 रुपये तक हुआ इजाफा

    - मंहगा होने के बाद भी खरीद कर रहे लोग

    जागरण संवाददाता, उरई : बेहाल कर देने वाली सर्दी शुरू होते ही लकड़ी, कोयले के भाव भी बढ़ गए हैं। पंद्रह दिन पहले और अब के दाम में 15 से 20 रुपये तक का अंतर आ गया है। इसके बावजूद लोग खरीदारी कर रहे हैं। लकड़ी, कोयला विक्रेताओं की जमकर बिक्री हो रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीते एक सप्ताह से कड़ाके की सर्दी शुरू हो गई है। खास तौर पर सुबह शाम हो रही तेज गलन ने हर किसी को परेशान कर दिया है। जिसके चलते लोग घर में अंगीठी, अलाव जलाकर सर्दी से बचने का प्रयास करते हैं। कोयले, लकड़ी की मांग अधिक होते ही दामों में भी अंतर आ गया है।

    लकड़ी, पत्थर का कोयला विक्रेता सरमन लाल का कहना है कि जब भी सर्दी पड़ती है तो भाव बढ़ जाते हैं। माल की खपत अधिक होने से मंहगा होना लाजिमी है। जो लकड़ी पंद्रह दिन पहले 600 रुपये क्विंटल थी वह 650 रुपये प्रति क्विटल तक पहुंच गई है। मंहगा होने के बाद भी लोग खरीदारी कर रहे हैं। सर्दी पड़ने का सबसे अधिक फायदा लकड़ी, कोयला व्यापारियों को हुआ है। बिक्री होने से व्यापारी खासे प्रसन्न दिखाई दे रहे हैं। लकड़ी, पत्थर का कोयला विक्रेता सरमन लाल का कहना है कि जब भी सर्दी पड़ती है तो भाव बढ़ जाते हैं। माल की खपत अधिक होने से मंहगा होना लाजिमी है।

    --------------

    लकड़ी, कोयले के भाव :

    वर्तमान - भाव -15 दिन पहले के भाव

    लकड़ी कोयला -50- 40

    पत्थर कोयला -20-18

    लकड़ी -600 क्विटल -500

    लकड़ी गिट्टक- 700-650

    कंडा -150 रुपये सैकड़ा-120