Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तमंचा के साथ वाट्सएप स्टेटस पर लगाया फोटो, भेजा जेल

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 15 Jan 2022 10:59 PM (IST)

    जागरण संवाददाता उरई रंगबाजी कायम करने के उद्देश्य से एक युवक के तमंचा के साथ सेल्फी ल

    Hero Image
    तमंचा के साथ वाट्सएप स्टेटस पर लगाया फोटो, भेजा जेल

    जागरण संवाददाता, उरई : रंगबाजी कायम करने के उद्देश्य से एक युवक के तमंचा के साथ सेल्फी लेकर उसे वाट्सएप स्टेटस पर पोस्ट कर दिया, उसने सोचा भी नहीं होगा कि यह हरकत उसे सलाखों के पीछे पहुंचा सकती है। किसी ने उसके वाट्सएप स्टेटस का स्क्रीन शाट लेकर पुलिस में शिकायत कर दी। जिसके बाद पुलिस ने एक्शन लेने हुए युवक को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से तमंचा भी बरामद कर लिया गया है। मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपित को जेल भेज दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आटा थाना क्षेत्र के ग्राम चमारी निवासी श्रीपाल उर्फ चंचु पुत्र जितपाल सिंह ने करीब 20 दिन पहले अपने वाट्सएप स्टेटस एक सेल्फी पोस्ट की। फोटो में वह तमंचा लिए दिख रहा था। उसकी इस गलती ने उसे अपराधियों की श्रेणी में खड़ा कर दिया। किसी ने उसके वाट्सएप का स्क्रीनशाट लेकर पुलिस तक पहुंचा दिया, फिर क्या था पुलिस भी एक्शन मोड में आ गई। आरोपित युवक की पहचान कर ली गई। शुक्रवार की देर शाम इटौरा चौकी प्रभारी प्रवीण कृष्ण कुमार ने काशीखेड़ा पुलिया के पास से श्रीपाल को गिरफ्तार कर लिया। बाद में उसकी निशानदेही पर पुलिस ने वह तमंचा बरामद कर लिया। जिसके साथ उसने सेल्फी लेकर वाट्सएप पर पोस्ट की थी। मुकदमा दर्ज कर उसे मेडिकल के बाद मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया। जहां से न्यायिक हिरासत में युवक को जेल भेज दिया गया है। पुलिस अधीक्षक रवि कुमार ने बताया कि आरोपित के पास से तमंचा कहां से आया यह भी पता लगाया जा रहा है। अवैध असलहा बनाकर बेचने वालों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।