Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुलंद इरादों से बदली ग्राम पंचायत बिलौड़ की तस्वीर

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 19 Feb 2021 05:30 PM (IST)

    संवाद सूत्र रामपुरा जनपद के सबसे पिछड़े ब्लॉक रामपुरा की ग्राम पंचायत बिलौड़ में पिछड़े

    Hero Image
    बुलंद इरादों से बदली ग्राम पंचायत बिलौड़ की तस्वीर

    संवाद सूत्र, रामपुरा : जनपद के सबसे पिछड़े ब्लॉक रामपुरा की ग्राम पंचायत बिलौड़ में पिछड़ेपन को समाप्त करने का वीणा ग्राम प्रधान ने उठाया तो अनेक रुकावटें आईं, लेकिन बुनियादी समस्याएं धीरे-धीरे समाप्त हो गईं। अपने बुलंद इरादों के बल पर ग्राम प्रधान महेश सिंह ने इन्हीं पांच वर्षों में गांव की आबोहवा बदल दी। जहां लोग जाने से कतराते थे आज वहां मोटरसाइकिल से या चार पहिया वाहन से फर्राटे भर सकते हैं। सड़क नाली खरंजे जैसी समस्याओं के पूरी तरह से समाप्त कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2005 में जनपद जालौन की सबसे दुर्गम व पहुज तथा सिध नदी के उस ओर बसी ग्राम पंचायत बिलौड़ जहां ऊंची नीची तथा घोर बियाबान जंगल के अलावा कुछ नहीं था। उस दौरान ये पूरा इलाका दुर्दांत दस्यु दलों का बोलबाला था। लोग उधर की ओर जाने से कतराते थे। मगर जब से दस्यु दलों का सफाया हुआ तो विकास कार्यो के भी पंख लगे।

    --------------------

    वर्ष 2019-20 में बाढ़ के दौरान कराई सामग्री वितरण

    2019 में ज्यों ही इलाके में बाढ़ की विभीषिका ने पांव पसारे तो प्रधान जी ने किराए पर नाव लाकर घर-घर खाद्य सामग्री वितरण की थी। जिससे लोगों को काफी राहत महसूस हुई थी। क्योंकि बाढ़ कारण दोनों गांव पूरे तरह से पानी से घिर थे जहां पहुंचना मुश्किल हो रहा था।

    --------------------

    विकास कार्यों में आगे आई पंचायत :

    गांव में मनरेगा, शौचालय, सामुदायिक शौचालय, स्कूलों का कायाकल्प, प्रधानमंत्री आवास के अलावा महिला समूहों का गठन करवाकर महिलाओं को रोजगार तथा मजदूरों को भी गांव में रोजगार दिया गया।

    -------------------

    अब तक मिले पुरस्कार :

    वर्ष 2017-18 में परिवार में सबसे लंबे कार्यकाल के लिए प्रदेश सरकार द्वारा एक कार्यक्रम प्रशस्ति पत्र दिया।

    वर्ष 2018-19 में विधायक मूलचंद्र निरंजन ने विकास कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र व पुरस्कार दिया।

    2019-20 में बाढ़ के दौरान लोगों की मदद करने के लिए तत्कालीन जिलाधिकारी डॉ. मन्नान अख्तर ने सम्मानित किया।

    -----------------------

    लोगों की बात :

    - गांव में जो भी विकास कार्य करवाए गए हैं वो वास्तविक धरातल पर दिख रहे हैं। अब लोगों को शौच के लिए बाहर नहीं जाना पड़ता है।

    पातीराम

    गांव की गलियां तो पक्की हो ही गईं साथ में सामुदायिक शौचालय भी बन गया है तथा अब गांव में किसी तरह की कोई समस्या नहीं है।

    कमलसिंह पाल

    -----------------------

    विकास कार्यो पर एक नजर

    कुल आबादी -1900

    प्रधानमंत्री आवास -50

    हैंडपंप -45

    सामुदायिक शौचालय -01

    शौचालय -250

    विद्यालय कायाकल्प -04

    गोशाला -01

    जॉबकार्ड धारक -350

    स्वयं सहायता समूह -02

    -----------------------