Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Viral Video: उरई में अश्लील इशारा करने पर सिखाया सबक, युवतियों ने युवक को दौड़ा दौड़ाकर चप्पलों से पीटा

    By ajay dixit Edited By: Anurag Shukla1
    Updated: Mon, 11 Aug 2025 05:38 PM (IST)

    Orai Viral Video उरई में कुठौंद मेले में युवतियों से युवक ने अश्लील इशारे किए। इससे युवतियों ने झूले से उतरकर उसे घेर लिया और उसकी जमकर पिटाई शुरू कर दी। युवक को दौड़ा-दौड़ाकर चप्पलों से पीटा। युवतियों के पीटने का वीडियो किसी ने इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दिया।

    Hero Image
    उरई में युवक को चप्पल से पीटतीं युवतियां। इंटरनेट मीडिया

    जागरण संवाददाता, उरई। उरई में युवतियों ने मनचले को अच्छा सबक सिखाया। अश्लील इशारे करने पर युवक की जमकर धुनाई कर दी। युवतियों ने उसे घेर लिया और चप्पलों से पीटा। इसका वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुठौंद कस्बे में लगे मेले में झूला झूल रही युवतियों से एक युवक ने अश्लील इशारे कर दिए। जिसके बाद युवतियां झूला से उतरीं और उसे घेर कर चप्पलों से पीटा। मेला में इस दौरान किसी ने वीडियो बना लिया और उसे इंटरनेट मीडिया पर प्रचलित कर दिया। पुलिस ने पहुंच कर युवक को छुड़ाया। अभी तक इस मामले में तहरीर नहीं मिलने पर आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं किया जा सका है।

    कुठौंद में रिलायंस टावर के पास रक्षाबंधन का मेला लगा हुआ है। रविवार रात को झूला झूल रही युवतियों की ओर माधौगढ़ रोड के खटीकन मुहल्ले का एक युवक अश्लील इशारे कर रहा था। युवक को देख युवतियां झूला झूलने के बाद नीचे उतरी और युवक को घेर लिया और उसे चप्पल से पीटने लगीं। युवतियों ने युवक को जमकर धुना और इसी दौरान किसी ने इसका वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर दिया।

    वीडियो में साफ दिख रहा है कि युवक और युवतियों के बीच जमकर मारपीट हो रही है। मारपीट के दौरान कुछ पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे और उन्होंने बीच बचाव कर मामला शांत कराया। स्थानीय लोगों ने बताया कि मेले में इस तरह के आए दिन विवाद होते रहते हैं। थाना प्रभारी अजय ब्रह्म तिवारी ने कहा कि मारपीट का वीडियो आया है, अभी कोई तहरीर नहीं मिली है।

    मामले को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार वर्मा ने बताया कि प्रसारित वीडियो की जांच की जा रही है। दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। साथ ही मेले में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जाएगा। हालांकि अभी थाने में कोई तहरीर नहीं दी गई है।