Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जालौन में सिलबट्टे से सिर कुचलकर वृद्ध महिला की बेरहमी से हत्या, खून से लथपथ मिला शव

    Updated: Fri, 12 Sep 2025 11:37 AM (IST)

    उरई के भदेवरा गांव में गुरुवार रात एक वृद्धा की सिलबट्टे से सिर कूचकर हत्या कर दी गई। 75 वर्षीय परमा देवी आंगन में सो रही थीं जबकि उनकी पौत्री दूसरे कमरे में थी। सुबह पौत्री ने दादी को खून से लतपथ पाया और अपने पिता को बुलाया। पुलिस हत्या के कारणों की जांच कर रही है और वृद्धा के पुत्र व पौत्री से पूछताछ जारी है।

    Hero Image
    जालौन में सिलबट्टे से सिर कुचलकर वृद्ध महिला के हत्या की जांच करती पुलिस। जागरण फोटो

    जागरण संवाददाता, उरई। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भदेवरा में गुरुवार की रात घर के आंगन में सो रही वृद्धा की सिलबट्टा से सिर कूच कर हत्या कर दी गई। दूसरे कमरे में सो रही 18 वर्षीय पौत्री शुक्रवार सुबह उठी तो दादी को खून से लतपथ हालत में देखा। उसने दूसरे मकान में सो रहे अपने पिता को आवाज देकर बुलाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटनास्थल पर पहुंचे सीओ ने जांच की। फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य संकलित किए। खून से सना सिलबट्टा शव के पास ही पड़ा मिला।

    सदर कोतवाली के ग्राम भदेवरा निवासी 75 वर्षीय परमा देवी पत्नी बाबूराम घर में अपनी 18 वर्षीय पौत्री व पुत्र कृष्ण बिहारी व बहू के साथ रह रही थी। गुरुवार को बेटा और बहू बगल वाले दूसरे मकान में सोने चले गए थे।

    वृद्धा परमा देवी आंगन में चारपाई डाल कर सो रही थी और उनकी पौत्री पल्लवी कमरे में सो रही थी। पल्लवी ने बताया कि वह शुक्रवार सुबह छह बजे जब कमरे से बाहर निकली तो चारपाई पर खून से लतपथ उनका शव पड़ा था, चारपाई से कुछ दूरी पर खून से सना सिलबट्टा पड़ा था।

    सिर को देख कर लग रहा था कि केवल सिर और चेहरे पर आठ से दस वार किए गए हैं। हत्या क्यों की गई इसको लेकर पुलिस वृद्धा के पुत्र और पौत्री से पूछताछ कर रही है।