Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नारद मोह लीला देख भाव विभोर हुए दर्शक

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 05 Oct 2018 11:39 PM (IST)

    संवाद सहयोगी, कोंच : गुरुवार रात रामलीला मंच पर नारद मोह लीला का मंचन किया गया। रामलीला क

    नारद मोह लीला देख भाव विभोर हुए दर्शक

    संवाद सहयोगी, कोंच : गुरुवार रात रामलीला मंच पर नारद मोह लीला का मंचन किया गया। रामलीला के मंचन को देखकर रात भर लोग अपनी जगह पर जमे रहे। खास बात यह कि रामलीला देखने के लिए आसपास के कई गांवों के लोग पहुंच रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लीला में दिखाया गया कि हिमालय पर्वत पर तपस्या कर रहे ब्रह्मऋषि नारद की तपस्या भंग करने के लिए इंद्रदेव कामदेव को भेजते हैं, लेकिन वह उनकी तपस्या भंग नहीं कर पाते। बाद में नर्तकी उर्वशी भी इस कार्य में विफल रहती है तो नारद मुनि में अभिमान आ जाता है कि उन्होंने कामदेव को जीत लिया है। इसी अभिमान में भरे नारद मुनि अपने पिता ब्रह्मा और शंकर जी व बाद में विष्णु भगवान के पास जाकर अपने अभिमान का प्रदर्शन करते हैं। इस पर भगवान विष्णु उनका अभिमान तोड़ने के लिए उन्हें मृत्युलोक की खबर लेने भेजते हैं। वहां भगवान विष्णु ऐसी मोह माया रचते हैं कि अभिमान से भरे नारद मुनि राजा शीलनिधि की राजकुमारी लक्ष्मी के साथ विवाह करने को आतुर हो जाते हैं, लेकिन भगवान विष्णु अपनी माया से नारद मुनि को वानर जैसा मुख प्रदान कर देते हैं। जिससे राजकुमारी लक्ष्मी नारद मुनि को ठुकरा देती हैं और भरी सभा में नारद मुनि उपहास का पात्र बन जाते हैं। इससे आक्रोशित नारद मुनि भगवान विष्णु को श्राप देते हैं कि मृत्युलोक में लीला के दौरान इसी वानर मुख से आप को सहायता मांगनी पड़ेगी। सुशील दूरवार, सूर्यदीप सोनी, ऋतिक याज्ञिक, लकी दुबे, शिवम बबेले, रविकांत दुबे, साकेत सोनी, कैलाश नगाइच, ओम प्रकाश उदैनिया, राजेन्द्र, विक्की दुबे, भारद्वाज आदि मौजूद रहे।