Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीन करोड़ से पालिका बनाएगी बिजनेस काम्प्लेक्स

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 31 Dec 2020 05:39 PM (IST)

    विमल पांडेय उरई नए वर्ष की नई सुबह के साथ यह खबर सुकुन देने वाली है। जी हां नगर पालि

    Hero Image
    तीन करोड़ से पालिका बनाएगी बिजनेस काम्प्लेक्स

    विमल पांडेय, उरई : नए वर्ष की नई सुबह के साथ यह खबर सुकुन देने वाली है। जी हां नगर पालिका ने अपने आर्थिक स्रोतों को मजबूत करने के लिए कदम दर कदम आगे बढ़ाए हैं। नगर पालिका शहर में जल्द ही एक बिजनेस काम्प्लेक्स का निर्माण कराएगी। तीन करोड़ की लागत से बनने वाले इस बिजनेस काम्प्लेक्स की रूपरेखा बन चुकी है। पालिका ने प्रस्ताव तैयार कर लिया है। फिलहाल इस प्रोजेक्ट के लिए नक्शा बनवाया जा रहा है। शासन की मंजूरी मिलने के बाद काम शुरू कराया जाएगा। नगर पालिका के इस काम्प्लेक्स का निर्माण एक वर्ष में हो जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शहर क्षेत्र में पालिका की काफी जमीनें अतिक्रमणकारियों के शिकंजे में है। कुछ भूमि पालिका द्वारा अतिक्रमणकारियों से मुक्त भी कराई गई हैं। खाली जमीनों में किसी प्रकार का अतिक्रमण न हो इसके लिए पालिका ने नए- नए प्रोजेक्ट तैयार कर रखे हैं। इन्हीं कार्य योजनाओं में बिजनेस काम्प्लेक्स भी एक है। पालिका ने शहर के कोंच बस स्टैंड के पास पड़ी भूमि में 14 हजार एस्क्वायर फिट जमीन का चिन्हांकन कराया है। पालिका इस भूमि में व्यावसायिक भवन का निर्माण कार्य कराएगी।

    ----------------

    दो तल का बनेगा यह काम्प्लेक्स :

    पालिका के तैयार किए गए प्रस्ताव के अनुसार इस काम्प्लेक्स का निर्माण दो तल में किया जाएगा। प्रथम तल में प्राइवेट सेक्टर के ऑफिस तैयार किए जाएंगे। जब कि द्वितीय तल में आवासीय सरकारी फ्लैट तैयार किए जाएगें। छह सेटों में यह फ्लैट तैयार होंगे। पालिका के अनुसार इस काम्प्लेक्स के निर्माण से पालिका के आय के स्त्रोतों में भी इजाफा होगा साथ ही खाली पड़ी भूमि का सदुपयोग भी हो सकेगा।

    ----------------

    बिजनेस कांम्पलेक्स निर्माण की रूपरेखा

    भूमि स्वामी : नगर पालिका उरई

    स्थान :शहर के कोंच बस स्टैंड के बगल में

    भूमि का सीमांकन : 14 हजार एस्क्वायर फिट

    अनुमानित लागत : 3 करोड़

    भवन के तल : दो तल

    प्रथम तल में : प्राइवेट सेक्टर के लिए आफिस

    द्वितीय तल में : सरकारी आवासीय फ्लैट

    काम कब से शुरू होगा : वर्ष 2021

    निमार्ण की अवधि : एक वर्ष

    ------------------------

    पालिका आय के स्त्रोतों को मजबूत करने के लिए यह पहल करने जा रही है। इस पहल के बाद पालिका की खाली पड़ी जमीनों का उचित प्रयोग हो सकेगा साथ ही व्यवसाय के बेहतर अवसर सुलभ होंगे।

    संजय कुमार

    ईओ नगर पालिका उरई

    --

    पालिका का यह काफी महात्वाकांक्षी प्रोजेक्ट है। नक्शा पास होने गया है। इसके बाद शासन से बजट की मांग की जाएगी। पालिका के साथ शहरवासियों के लिए यह बड़ी उपलब्धि होगी।

    अनिल बहुगुणा

    चेयरमैन, नगर पालिका उरई