Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किसानों के समर्थन में रहे कई दल, जाम लगाकर किया प्रदर्शन

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 08 Dec 2020 06:48 PM (IST)

    जागरण टीम उरई कृषि कानूनों के विरोध में किसानों द्वारा बुलाए गए भारत बंद को सफल बनान

    Hero Image
    किसानों के समर्थन में रहे कई दल, जाम लगाकर किया प्रदर्शन

    जागरण टीम, उरई : कृषि कानूनों के विरोध में किसानों द्वारा बुलाए गए भारत बंद को सफल बनाने के लिए सपा, बसपा व कांग्रेस के नेताओं ने पूरे जिले में बाजार बंद कराया। इसके साथ ही किसानों ने माधौगढ़, कोंच में जाम लगाया। इसके साथ ही बंदी का मिलाजुला असर दिखाई दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रामपुरा : नगर पंचायत उमरी में किसानों द्वारा भारत बंद में समाजवादियों का पूर्ण समर्थन मिलाष। किसानों के साथ मिलकर बाजार बंद करवाया और गांधी चबूतरे पर बैठकर प्रदर्शन किया। किसानों व व्यापारियों ने बाजार बंद कर कानून वापस लेने की बात कही। रामपुरा में भी व्यापारियों ने किसानों के समर्थन में बाजार बंद रखा। इस दौरान दीपक, ठाकुर जिला सचिव समाजवादी छात्र सभा जालौन, प्रदीप ,जगदम्बा,भूरे सेंगर ,गोपाल हरी, शिवशंकर विश्वकर्मा,वेदप्रकाश शुक्ला, वासु शुक्ला, गोपाल गुप्ता, अभय दुबे, अक्षय दुबे, हरीओम विश्वकर्मा, अक्षय पंडित, हरिनारायण तिवारी शामिल रहे।

    माधौगढ़ : भारतीय किसान यूनियन के तहसील अध्यक्ष शिवबालक सिंह की अगुवाई में किसानों ने प्रधानमंत्री को संबोधित सात सूत्रीय ज्ञापन तहसीलदार प्रेमनारायण प्रजापति को सौंपा। इसके साथ ही कई संगठनों के कार्यकर्ताओं ने किसानों के समर्थन में सड़क पर जाम लगाकर प्रदर्शन किया। इसके बाद जाम लगाए किसानों से थाना प्रभारी बीएल यादव ने बात की और उनका ज्ञापन लिया। इस दौरान योगेंद्र सिंह, हरनारायण सिंह, रवींद्र सिंह, कप्तान सिंह, कुलदीप सिंह, राजन, भूपेंद्र सिंह, बृजेश सिंह मौजूद रहे।

    जालौन : किसान संगठनों द्वारा कृषि कानूनों के विरोध में मंगलवार को बुलाए गए भारत बंद का असर नगर में बेअसर रहा। भारत बंद को सफल बनाने के लिए सपा नेता चंद्रप्रकाश यादव, इकबाल मंसूरी, सोनू मंसूरी, इमरान अंसारी, विनय श्रीवास्तव, सोमिल याज्ञिक, राजू यादव, कांग्रेस नगर अध्यक्ष गौरीश द्विवेदी, गजेंद्र कुशवाहा, नरेंद्र वर्मा, सूरज प्रजापति, बुंदेलखंड मुक्ति मोर्चा के जिलाध्यक्ष प्रदुम्न दीक्षित ने बाजार में भ्रमण कर व्यापारियों से हाथ जोड़कर अपने व्यापरिक प्रतिष्ठान बंद करने की अपील की। किसान नेता देवसिंह, शत्रुघ्न सिंह, बलवान सिंह, अशोक सिंह, चेतन गायर, रामकुमार, अंजनी कुमार ने किसान आंदोलन में अपना सहयोग दिया।

    कदौरा : किसानों द्वारा बुलाए गए भारत बंद का समर्थन कर सपाइयों ने बाजार बंद कराया। बाजार बंद करवाने को लेकर कुछ दुकानदारों से सपाइयों की झड़प भी हुई। इस मौके पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिध अ•ाहर बेग, नगर अध्यक्ष इस्तियाक अली, नौसाद अली, रामसिंह यादव, शादाब अली, रामरूप यादव, अरविद यादव, सलीम भैया आसिफ आदि उपस्थित रहे।

    कुठौंद : किसान विरोधी बिल के विरोध में भारत बंद आवाह्न पर मंगलवार को समाजवादी पार्टी के नेताओं ने कस्बा कुठौद और मदारीपुर में बाजार बंद कराया। पूर्व ब्लाक प्रमुख श्याम यादव, भूरे यादव ब्लाक अध्यक्ष, रामू पांडेय, संजू शर्मा, नबाब सिंह पाल, सुरेश याज्ञिक, उमेश यादव, सुरेंद्र सिंह सेंगर शामिल रहे।

    एट : थाना क्षेत्र के अंतर्गत देश में चल रहे किसान आंदोलन को लेकर पुलिस ने सतर्कता बरती। पुलिस निरंतर पेट्रोलिग करती रही। बड़ागांव चौराहे पर हाईवे पर किसानों की भारी-भरकम समूह ने जाम लगाया तो पुलिस ने हाइवे पर मोर्चा संभालते हुए सोमई से उरई मार्ग पर बैरीकेडिग लगाकर वाहनों को सोमई से हरदोई होते हुए उरई के लिए वाहनों का रूट बदलकर निकलवाया। टीएसआई रामप्रसाद राव, थाना प्रभारी विनय दिवाकर, एसआई संजय सिंह लगातार हालातों का जायजा लेते रहे।

    कोंच : भारतीय किसान यूनियन के तहसीलदार अध्यक्ष चतुर सिंह पटेल भारत बंद का आह्वान करते हुए अपने साथियों संग मंडी गेट पर धरने पर बैठ गए। व्यापारियों ने भी किसानों का समर्थन करते हुए प्रतिष्ठान बंद रखे। जिस कारण कोई व्यापार मंडी में नहीं हो पाया। कोंच कैलिया मार्ग पर ग्राम खेरी एवं आसपास के गांव के कुछ किसानों ने मार्ग पर धरना देकर जाम लगाया। इससे दो घंटे तक मार्ग का आवागमन रुका रहा।

    कालपी : किसान संगठनों के द्वारा भारत बंद का मंगलवार को मिलाजुला असर दिखाई दिया। कहीं बाजार बंद था तो कहीं पर दुकानें खुली रहीं। कांग्रेस नेता एवं पूर्व विधायक प्रतिनिधि सुरेंद्र सिंह सरसेला, सपा नेता एवं पूर्व ब्लाक प्रमुख समर सिंह चौहान, रामप्रकाश गुप्ता, विश्वजीत गुप्ता, इरशाद खान, अजहर बाबा, मो दानिश, आशुतोष यादव, शिवम यादव, अजीत सिंह यादव, शिवबालक सिंह यादव, अरविद सिंह, श्याम यादव समेत सैकड़ा भर कांग्रेस सपा के कार्यकर्ता तथा बंद समर्थक मुख्य बाजार टंरननगंज चौराहे में इकट्ठा हो गए। साथ ही नारेबाजी करते हुए सब्जी मंडी, सराफा मार्केट, मूंगफली मंडी, शू मंडी की दुकानों को बंद कराया। कोतवाल शिवगोपाल वर्मा लगातार पेट्रोलिग करते रहे।

    comedy show banner
    comedy show banner