Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जालौन में पैसे के विवाद में युवक ने की आत्महत्या, फोन पर बात करते हुए कुएं में कूदा

    Updated: Mon, 15 Dec 2025 04:43 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश के जालौन जिले के सैदनगर गांव में एक युवक ने पैसे के विवाद में कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली। अनुज कुमार नामक यह युवक ट्रक पर क्लीनर का क ...और पढ़ें

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, उरई। कोटरा थाना क्षेत्र के ग्राम सैदनगर में रविवार की रात एक युवक घर से निकला और फोन पर किसी से बात करते हुए कह रहा था कि वह उसके रुपये दे दे नहीं तो वह कुएं में कूदकर जान दे देगा। घर से जाते-जाते वह 50 मीटर दूर कुएं के पास पहुंच गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उसने फिर से फोन पर किसी से कहा कि पैसे भिजवा तो नहीं तो वह कुएं में कूदने जा रहा है और कुछ ही क्षण में वह कुएं में कूद गया। उसे कुएं में कूदता देख आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और उसके भाइयों को सूचना दी। साथ ही पुलिस व फायर कर्मी मौके पर पहुंचे और युवक को बाहर निकाला लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। दिवंगत के भाई ने बताया कि उसे ट्रक चालक से एक हजार रुपये लेने थे और वह ट्रक पर क्लीनर का काम करता था।

    ग्राम सैदनगर निवासी 28 वर्षीय अनुज कुमार पुत्र स्व. लक्ष्मण सिंह ट्रक पर क्लीनर का काम करता था। वह एक सप्ताह पहले ही ट्रक से आया था। उसने बड़े भाई पदम सिंह को बताया था कि चालक शिवसिंह से उसे एक हजार रुपये लेने हैं और वह दे नहीं रहा है।

    इसी बात को लेकर रविवार देर शाम घर से अनुज फोन पर बात करते हुए निकला था कि उसके रुपये दे दो नहीं तो वह कुएं में कूदकर जान दे देगा। इसी दौरान बात करते-करते वह गांव में बने एक कुएं के पास चला गया। कुछ लोग कुएं के पास खड़े होकर उसकी बात सुन रहे थे। इसके बाद उसने फिर से कहा कि रुपये दे रहे या नहीं अन्यथा वह कुएं में कूदने जा रहा है।

    ग्रामीण कुछ समझ पाते इसके पहले ही वह कुएं में कूद गया। उसे कुएं में कूदता देख ग्रामीणों ने शोर मचा दिया तो स्वजन भी मौके पर आ गए। तुरंत पुलिस को सूचना दी तो थाना प्रभारी विमलेश कुमार फायर कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। साथ ही ग्रामीणों की मदद से चारपाई बांधकर करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला लेकिन जब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

    उप निरीक्षक ने शव का पंचनामा भरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी विमलेश कुमार ने बताया कि युवक मोबाइल पर किसी से रुपये के लेनदेन को लेकर बात कर रहा था। उसकी शादी नहीं हुई थी। बड़े भाई पदम सिंह, अंकित सिंह व मां पुष्पा देवी हैं। उसका मोबाइल भी कुएं में चला गया है।